मुख्यपृष्ठस्तंभनिवेश गुरु : उधारी से छुटकारा पाएं...SIP को बनाएं अपना सबसे बड़ा...

निवेश गुरु : उधारी से छुटकारा पाएं…SIP को बनाएं अपना सबसे बड़ा ग्राहक!

भरतकुमार सोलंकी
मुंबई

क्या आप भी उन व्यापारियों में से हैं, जो ग्राहकों को उधार में माल बेचते हैं और फिर महीनों तक पेमेंट का इंतजार करते हैं? क्या आपके बिजनेस का एक बड़ा हिस्सा उन उधारियों में फंसा रहता है, जिनका भुगतान समय पर नहीं होता? और क्या आपने कभी सोचा है कि अगर यही पैसा, जो उधार में फंसता हैं, एसआईपी (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश कर दिया जाए, तो यह आपके लिए कितनी बड़ी संपत्ति बना सकता है?
व्यापार की सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि नकदी प्रवाह बना रहे, लेकिन जब माल उधार में बेचा जाता है तो यह प्रवाह टूट जाता है। ग्राहक आपका माल तो ले जाता है, लेकिन पेमेंट समय पर नहीं देता। कई बार ब्याज की मांग भी नहीं कर सकते, क्योंकि बिजनेस संबंध बनाए रखना जरूरी होता है। लेकिन अगर यह पैसा एसआईपी में डाला जाए तो न केवल पूंजी सुरक्षित रहती है, बल्कि कंपाउंडिंग का लाभ भी मिलता है। आखिरकार, एसआईपी का ग्राहक न तो उधारी मांगेगा, न ही पेमेंट लेट करेगा, बल्कि हर महीने आपको मुनाफा देकर जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि एसआईपी को बिजनेस में कैसे अपनाया जाए? मान लीजिए, आप हर महीने १ लाख रुपए की उधारी बढ़ा देते हैं। अगर इन पैसों को एसआईपी में निवेश कर दिया जाए तो १०-१५ साल में यह रकम करोड़ों में बदल सकती है, वहीं उधारी में दिया गया पैसा अगर डूब गया या बहुत लेट मिला तो यह न सिर्फ नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि आपके व्यापार को भी कमजोर करेगा। एसआईपी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह अनुशासन सिखाता है। जैसे आप अपने व्यापार में नियमित रूप से माल खरीदते और बेचते हैं, वैसे ही अगर आप हर महीने तय राशि एसआईपी में डालते हैं तो समय के साथ यह एक मजबूत वित्तीय सुरक्षा बना देता है और जब आपको किसी बड़े खर्च या निवेश की जरूरत पड़े तो यह एसआईपी आपके लिए एक मजबूत सहारा बन सकता है।
अब सोचिए, जब आपका पैसा किसी ग्राहक के पास उधार में फंसा होता है तो आप चिंता में रहते हैं, लेकिन जब वही पैसा एसआईपी में होता है तो वह हर वर्ष बढ़ता जाता है। कौन सा विकल्प बेहतर है? क्या आपको अब भी उधारी में माल बेचना सही लगता है या फिर एसआईपी को अपना सबसे भरोसेमंद ग्राहक बनाना चाहेंगे? समय बदल रहा है और बिजनेस का तरीका भी। अब व्यापारियों को सिर्फ मुनाफे की सोच से आगे बढ़कर अपनी पूंजी को सुरक्षित और बढ़ाने के बारे में भी सोचना होगा। एसआईपी एक ऐसा साधन है जो आपके पैसे को सिर्फ बचाएगा ही नहीं, बल्कि बढ़ाएगा भी। तो फिर देर किस बात की? आज ही तय करें कि उधारी को अलविदा कहकर एसआईपी को अपने बिजनेस का सबसे अच्छा ग्राहक बनाएंगे!
(लेखक आर्थिक निवेश मामलों के विशेषज्ञ हैं)

अन्य समाचार

मुस्कान