मुख्यपृष्ठग्लैमरफंसी विवादों में

फंसी विवादों में

कहते हैं इंसान को अपना मुंह खोलने से पहले एक बार नहीं, बल्कि सौ बार सोचना चाहिए और कोई भी बात बिना सोचे-समझे बिल्कुल भी नहीं बोलना चाहिए। परंतु अपनी बेबाकी के चलते चर्चा का विषय बननेवाली फराह खान ने रंगों के त्योहार होली को लेकर एक ऐसा विवादित बयान दे दिया है, जिसके लिए पैंâस उन्हें आड़े हाथों लेकर खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में बतौर जज नजर आ रहीं फराह खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गौरव खन्ना और शेफ विकास खन्ना एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जबकि फराह वैâमरे की ओर देखते हुए कहती नजर आती हैं, ‘सारे छपरी लड़कों का पसंदीदा फेस्टिवल होली ही होता है। ये याद रखना।’ फराह के इस वीडियो पर एक यूजर ने क्लास लगाते हुए लिखा, ‘होली को ‘छपरी लड़कों’ का त्योहार बतानेवाली फराह खान में हिम्मत है तो यही ज्ञान ईद पर भी दें। हिंदू त्योहारों का अपमान करना सेक्युलरिज्म नहीं, मानसिक दिवालियापन है। माफी मांगो, वरना जनता जवाब देना जानती है।’ दूसरे ने लिखा, ‘माफी मांग।’ एक और ने लिखा, ‘अब हम ईद पर कुछ बोल देंगे तो विवाद हो जाएगा।’

अन्य समाचार

मुस्कान