सामना संवाददाता / मुंबई
गत वर्ष चुनावी फायदा उठाने के लिए भाजपा सरकार ने हड़बड़ी में कोस्टल रोड का उदघाटन कर दिया था। अब इसका साइड इफेक्ट सामने आने लगा है। कोस्टल रोड पर कई जगह व्रैâक पड़ गए हैं। इस रोड को बनाने में १४,००० करोड़ रुपए की लागत आई है। हाजी अली के पास सड़क पर पैचवर्क का वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इस पर संज्ञान लिया है। मामला महाराष्ट्र के मुख्य सचिव तक पहुंच चुका है, जिससे मुंबई मनपा की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
जल्दबाजी में उद्घाटन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सड़क की सतह उखड़ रही है और उसे अस्थायी पैचवर्क से ठीक किया गया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने मनपा को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया कि क्या चुनाव से पहले जल्दबाजी में सड़क खोलने की वजह से निर्माण की गुणवत्ता से समझौता किया गया? मनपा ने सफाई दी कि मानसून के कारण सड़क के जोड़ (जॉइंट्स) खुल गए थे, जिसे अस्थायी पैचवर्क से ठीक किया गया।
हर चरण में खामी
मार्च २०२४ से अब तक कोस्टल रोड को चरणबद्ध तरीके से खोला गया, लेकिन हर चरण में खामी सामने आई। अगर समय रहते निर्माण की पूरी जांच होती, तो आज पैचवर्क करने की जरूरत ही नहीं पड़ती। क्या मनपा ने सही समय पर निरीक्षण किया या सिर्फ उद्घाटन की जल्दबाजी में इसे नजरअंदाज कर दिया?
‘मलाई’ खाने में ‘घाती’ माहिर!
आदित्य ठाकरे का जोरदार हमला
कोस्टल रोड पर हाजी अली से वर्ली तक दरार पड़ गए हैं। इन दरारों को डामर से भरा गया है। इस पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे ने पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ‘घाती’ और उनके लाडले ठेकेदार केवल सड़क के ऊपर का ‘मलाई’ खाने में माहिर हैं।
आदित्य ठाकरे ने ‘एक्स’ पर इसे लेकर किए गए पोस्ट में कहा है कि हमने पहले ही कहा था कि ‘घाती’ जहां हाथ लगाते हैं, वह काम लटक जाता है। साथ ही खर्च भी बढ़ जाता है और काम का सत्यानाश हो जाता है। कोस्टल रोड पर ‘हाजी अली से वर्ली’ तक सड़क पर किए गए पैच वर्क इसी का ताजा उदाहरण है। इस तरह का जिक्र आदित्य ठाकरे ने किया। आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार होती तो उत्तम गुणवत्ता वाली कोस्टल रोड २०२३ में ही बनकर तैयार हो गई होती। साथ ही अब तक उस पर सायकल ट्रैक, बाग तैयार कर उसे नागरिकों को सौंप दिया जाता।