सामना संवाददाता / मुंबई
कुर्ला-पश्चिम में सांताक्रुज-चेंबूर लिंक रोड (एससीएलआर) के नीचे से गुजरने वाली पाइप लाइन से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है, लेकिन मनपा इसे ठीक करने में नाकाम रही है। ६ महीने से यह समस्या बनी हुई है, जिससे सड़क पर लगातार पानी फैल रहा है। स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है।
हर सुबह और शाम सड़क पर पानी जमा हो जाता है, जिससे फिसलन और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। रिपोर्ट की मानें तो मनपा का कहना है कि उसने पाइप लाइन की मरम्मत कर दी है, लेकिन अगर मरम्मत हो चुकी है तो पानी का रिसाव अब भी क्यों जारी है? बारिश से पहले अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जलभराव और पीने के पानी के दूषित होने का खतरा बढ़ सकता है।
मुंबई में २०२४ में पानी की पाइप लाइन लीक होने की २६,९६२ शिकायतें दर्ज हुर्इं, जिनमें से अकेले कुर्ला से ३,६८५ शिकायतें आर्इं। इसके बावजूद प्रशासन इसे गंभीरता से लेने को तैयार नहीं। लाखों लीटर पानी रोज बर्बाद हो रहा है और मनपा आंखें मूंदे बैठी है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह पाइप लाइन एक व्यस्त सड़क के नीचे है, जहां से हर दिन हजारों लोग गुजरते हैं। सड़क के नीचे लगातार पानी भरने से न सिर्फ बुनियादी ढांचा कमजोर हो रहा है, बल्कि किसी भी वक्त सड़क धंसने जैसी गंभीर दुर्घटना भी हो सकती है। अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में यह सिर्फ पानी की बर्बादी ही नहीं, बल्कि लोगों की जान को भी खतरा हो सकता है।