चैंपियंस ट्रॉफी २०२५ में कल भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला दुबई में खेला गया। इस मुकाबले में पहले गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम को २४१ रनों पर समेट दिया। इसके बाद २४२ के लक्ष्य के जवाब में उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक लगाते हुए १११ गेंदों में १०० रन बनाया। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पाक को ६ विकेट से परास्त दिया।
मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल ने तो जैसे पाक बॉलर शाहीन अफरीदी का भूत ही उतार दिया। शुभमन ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए ५२ गेंद में ४६ रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में शुभमन ने शाहीन की गेंद पर कुल ७ चौके भी लगाए। शुभमन ने जिस अंदाज में शाहीन अफरीदी के खिलाफ बल्लेबाजी की, उसे देखकर लग रहा था कि यह पाकिस्तान गेंदबाज को उन्हें सपने में याद आएगा।
बता दें कि विराट कोहली एक-एक करके सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। अब विराट ने सचिन का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में १४,००० रन पूरे हो गए। कोहली सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद इस प्रारूप में तीसरे खिलाड़ी हैं, जो १४,००० वनडे रन के मील के पत्थर तक पहुंच गए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ६७ गेंदों में अर्धशतक लगाते हुए ५६ रन बनाए।