मुख्यपृष्ठअपराधगया में जन शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी...दो यात्री घायल

गया में जन शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी…दो यात्री घायल

अनिल मिश्र / पटना

रांची से पटना जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस पर बीती रात कुछ लोगों ने पत्थरबाजी किया, जिसके कारण ट्रेन की खिड़की का कांच टूट गया, वहीं दो यात्री घायल हो गए। बिहार प्रदेश के गया जंक्शन से पहले मानपुर स्थित ईश्वर चंद्र हॉल्ट के पास हुई। जानकारी के अनुसार, ट्रेन में पहले से ही कुछ चढ़े हुए थे, जिन्होंने रिजर्वेशन सीटों पर कब्जा कर लिया था। जब वास्तविक टिकट धारी यात्रियों ने अपनी सीट खाली करने को कहा, तो वे पहले एक स्टेशन तक मैनेज करने की बात कहकर बैठे रहे। लेकिन जब वे सीट छोड़ने को तैयार नहीं हुए, तो विवाद बढ़ गया। इसके बाद बदमाशों ने ईश्वर चंद्र हॉल्ट पर ट्रेन को वैक्यूम कर रुकवा दिया और नीचे उतरकर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस पत्थरबाजी में एक बोगी की खिड़की का कांच टूट गया और दो यात्रियों को चोटें आईं। एक यात्री ने बताया कि वह गोमो से ट्रेन में सवार हुए थे और उनकी रिजर्व सीट पर पहले से दो युवक बैठे थे। जब उन्होंने अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा तो बदमाशों ने एक स्टेशन बाद उतरने की बात कही, लेकिन जब वे अगले स्टेशन पर भी नहीं उतरे और सीट खाली करने से इनकार कर दिया, तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद बदमाशों ने ट्रेन के अंदर गाली-गलौज की और ईश्वर चंद्र हॉल्ट के पास ट्रेन को रोककर नीचे उतर गए, फिर उन्होंने ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस घटना के बाद यात्रियों ने 139 हेल्पलाइन पर शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिलहाल, रेलवे पुलिस (जीआरपी) मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है। इस घटना से ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अन्य समाचार