राधेश्याम सिंह / पालघर
पालघर जिले के वाडा पुलिस ने नकली नोट बदलने वाले एक गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी कार्रवाई पुलिस कमिश्नर बालासाहेब पाटील और वाडा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय किंद्रे, पीएसआई सागर मालकर, पीएसआई मयुरेश अंबाजी और पीएसआई मयुर शेवाले की टीम ने की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाडा पुलिस पुलिस को गुप्त मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोग असली भारतीय करेंसी नोट और असली नोटों की तरह दिखने वाले नकली नोट को प्रचलन में लाने और उन्हें बदलने के लिए पाली गांव के इलाके में इकट्ठा हो रहे हैं। ऐसी विश्वसनीय सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने पाली नाका पर जाल बिछाया। लगभग 30 से 35 वर्षीय एक व्यक्ति, जो लाल टी-शर्ट और चॉकलेटी रंग की जींस पहने हुए था तथा उसके हाथ में काले रंग का बैग था, जिला परिषद स्कूल, पाली के मुख्य द्वार के पास संदिग्ध रूप से घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम जब उस पर कड़ी नजर रख रही थी, तभी करीब 3.45 बजे विक्रमगढ़ की तरफ से आ रही एक सिल्वर रंग की अर्टिगा कार संख्या एम.एच.04 जे.एम.3135 जिला परिषद स्कूल पाली के गेट के पास रुकी। दो व्यक्ति कार से उतरे और काले रंग का बैग लेकर उस व्यक्ति की ओर बढ़े। जब तीनों व्यक्ति आपस में बात कर रहे थे, तभी पुलिस टीम के अधिकारी और कर्मचारी ने उन्हें पकड़ लिया और उन्हें हिरासत में लिया और उनकी तलाशी लिया तो उनके पास से 100 रुपए के नोट और 500 रुपए के नोटों का एक बंडल, एक पारदर्शी प्लास्टिक कवर में और रबर बैंड की मदद से पैक किए गए थे। इसके अलावा बैंक नोटों के आकार के काले पेपर क्लिप के दो बंडल, पारदर्शी प्लास्टिक बैग के दो बंडल तथा बैंक नोटों के बंडल बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पारदर्शी चिपकने वाला टेप भी मिला। अर्टिगा कार में आए दो लोगों के पास से 500 रुपए के दो बंडल मिले, जो असली भारतीय मुद्रा थे और इनकी कीमत एक लाख रुपए थी। लाल टी-शर्ट और जींस पहने शख्स के पास से 500 और 100 रुपए के नोटों के बंडल के ऊपर और नीचे के नोट असली नोट थे, जबकि उनके नीचे के नोट नकली नोट थे जो असली भारतीय करेंसी नोटों की तरह दिख रहे थे और उन पर “भारतीय बच्चों का बैंक” लिखा था, जिनकी कीमत 14 लाख रुपए थी। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे उक्त नोटों का प्रयोग नोट बदलने में करते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी (उम्र 32 वर्ष) दूसरा आरोपी (उम्र 56 वर्ष) तीसरे आरोपी (उम्र 36 वर्ष ) को गिरफ्तार करके आगे की जांच पुलिस कर रही है।