अनवारूल हक खान / ठाणे
मुंब्रा, भिवंडी, ठाणे और आस-पास में बढ़ते नशा के व्यपार और नशे का इस्तेमाल को लेकर आज धर्मगुरु मौलाना सैयद मोइनुद्दीन अशरफ की अध्यक्षता में उलेमा और बुध्दिजीवियों के एक शिष्टमंडल ने ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डोंबरे से मुलाकात की और उन्हें इन शहरों में बढ़ते ड्रग्स पर कड़क कार्रवाई करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन दिया।
इस बीच धर्मगुरु मौलाना सैयद मोइन मियां अध्यक्ष आल इंडिया सुन्नी जमीयतूल उलेमा ने आयुक्त से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बताया के मुंब्रा، भिवंडी में ड्रग्स का खुलेआम कारोबार बहुत ही निंदनीय व चिंताजनक है। दिन-ब-दिन ड्रग्स इतना आम होता जा रहा है कि जिस तरह से रास्ते पर चने-कुरमुरे बिकते हैं, उस तरह से ड्रग्स खरीदना और इस्तेमाल करना आसान हो गया है। लेकिन इस वक्त के कमिश्नर आशुतोष डोंबरे सर ने इस पर कड़ी कार्रवाई और निगरानी शुरू तो की है, उसके बावजूद भी हमने उनसे अपील की और भी कड़क कार्रवाई करने की आवश्यकता है।मौलाना सैयद मोइन मियां ने बताया कि आज हमारे शहरों में हर कोई नशा का रोना रो रहा है, लेकिन यह नहीं देखता कि इस पर हमारी अपनी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है। हर काम पुलिस के भरोसे या पुलिस पर अपना इल्जाम थोप देने से काम नहीं चलेगा। हमें भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने यहां पर मस्जिदों के उलेमा और इमामों से अपील किया कि वह मस्जिदों से नशा के विरुद्ध होने वाले नुकसान और समाज में फैलती इस बुराई को रोकने के लिए एक मुहिम चलाएं। मोईन मियां ने बताया कि मुंब्रा में हमें बहुत शिकायत आ रही है कि यहां पर ड्रग्स के आम होने की ड्रग्स बेचे जाने की, लेकिन आज पुलिस कमिश्नर डोंबरे ने कहा कि जिसको भी जहां कहीं भी ड्रग्स बिकता नजर आए वह डायरेक्ट मुझे फोन करें या मैसेज करें या फोटो भेजें। कमिश्नर आशुतोष डोंबरे ने इस वक्त मीडिया को अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया और कहा कि यह नंबर जनता में आम करें और जहां जो भी मसाला हो, लोग मुझे इस पर डायरेक्ट संपर्क करें।