मुख्यपृष्ठनए समाचारग़लत जानकारी देने वाले अफसरों पर एफआईआर की चेतावनी

ग़लत जानकारी देने वाले अफसरों पर एफआईआर की चेतावनी

दीपक तिवारी/ विदिशा

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने आज लंबित आवेदनों के निराकरण में कोताही बरतने और तथ्य छिपाकर गलत जानकारी देने वाले अफसरों के खिलाफ एफआईआर की चेतावनी दी है।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण में अभी से विभागीय रणनीति तय कर 50 दिवस तक के दर्ज आवेदनों का शत प्रतिशत समाधान करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने टीएल बैठक में कहा कि राजस्व विभाग से संबंधित आवेदनों के समाधान हेतु हरेक एसडीएम अपने स्तर पर इस ओर पहल करें और साप्ताहिक निराकरणों के लक्ष्य तय कर अधीनस्थों से कार्यो का संपादन कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने लटेरी एसडीएम को दो से तीन पंचायतों के मध्य क्लस्टर बना कर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
इसी प्रकार सिरोंज में तहसील स्तरीय कैंप लगाने जबकि विदिशा में ग्राम स्तरीय शिविर आयोजित करने पर बल दिया है।
कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि जिन अधिकारियों के द्वारा आवेदनों का निराकरण ना कर तथ्यों को छुपाने का कार्य किया है, ऐसे सभी अधिकारियों को नोटिस जारी कर उन सब से जवाब प्राप्त करें संतुष्टिपूर्वक जबाव प्राप्त नहीं होने पर कठोर कार्रवाई करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि असत्य जानकारी देने पर विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर समीक्षा जरूर करें और खंड स्तरीय आवेदनों के निराकरण से स्वयं व अन्य को अवगत कराएं, खास कर विभाग प्रमुख को बैठक में बताया गया है।

अन्य समाचार