मुख्यपृष्ठनए समाचारनायगांव में अंधेरा ... बिल नहीं चुकाने से कटी रेलवे ओवरब्रिज की...

नायगांव में अंधेरा … बिल नहीं चुकाने से कटी रेलवे ओवरब्रिज की बिजली …वीवीसीएमसी प्रशासन की लापरवाही उजागर

८.३६ लाख रुपए बिजली बिल है बकाया
सामना संवाददाता / मुंबई
नायगांव के पूर्व-पश्चिम को जोड़ने वाला इकलौता रेलवे ओवरब्रिज पिछले कई दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है। इसकी वजह मनपा प्रशासन की लापरवाही और ८.३६ लाख रुपए का बकाया बिजली बिल है। महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) ने बकाया भुगतान न होने पर बिजली आपूर्ति बंद कर दी है।
जिम्मेदारी से भाग रहा प्रशासन
बिजली विभाग का कहना है कि सितंबर २०२२ में महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने इस रेलवे ओवरब्रिज के लिए बिजली कनेक्शन लिया था, लेकिन तब से अब तक बिल नहीं चुकाया गया है। जब भी भुगतान की मांग की गई, तो एमएमआरडीए ने इसे मनपा (वीवीसीएमसी) की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ लिया। दूसरी ओर मनपा का दावा है कि अभी तक रेलवे ओवरब्रिज उन्हें आधिकारिक तौर पर नहीं सौंपा गया है इसलिए भुगतान करना उनका काम नहीं है।
अंधेरे से अपराध बढ़ने का खतरा
स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अंधेरे की वजह से असामाजिक तत्व सक्रिय हो सकते हैं, जिससे अपराध का खतरा बढ़ गया है। सड़क पर रोशनी न होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है। सीसीटीवी कैमरे भी रात में साफ रिकॉर्डिंग नहीं कर पा रहे हैं, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

नागरिकों में आक्रोश, कब तक चलेगा टाल-मटोल?
नायगांव के स्थानीय निवासियों ने इस लापरवाही पर मनपा के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपए की योजनाओं की बात करने वाला प्रशासन जनता की मूलभूत सुविधाओं तक का ध्यान नहीं रख रहा है। अंधेरा होने की वजह से यह इलाका असामाजिक तत्वों का अड्डा बन रहा है, जिससे स्थानीय लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

 

अन्य समाचार