-स्थान- कालीदास नाट्यगृह, मुलुंड
-समय- सुबह ९ से रात ८ बजे
सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनाव के बाद की गतिविधियां और आगामी मनपा चुनावों की पृष्ठभूमि पर शिवसेना का दमदार और प्रभावशाली संकल्प शिविर रविवार को मुलुंड के कालीदास नाट्यगृह में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की तूफानी उपस्थिति होगी। उद्धव ठाकरे सभी शिवसैनिकों को क्या विचार और संदेश देते हैं, इस पर सभी की निगाहें होंगी।
शिवसेना के ईशान्य मुंबई विभाग की ओर से विधायक सुनील राऊत के नेतृत्व में इस संकल्प शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा।
मुंबई की समस्याओं पर
बोलेंगे आदित्य ठाकरे
मजबूत संगठन पर होगा मंथन
शिवसेना नेता, युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे के हाथों सुबह १०.३० बजे शिविर का उद्घाटन होगा। पहला सत्र सुबह ९ बजे से दोपहर १ बजे तक चलेगा, जबकि दूसरा सत्र दोपहर २ बजे से शाम ८ बजे तक चलेगा। दूसरे सत्र का समापन उद्धव ठाकरे के मार्गदर्शन में होगा।
शाहीर नंदेश उमप की पहाड़ी आवाज में पोवाडा और अंबामाता के जागरण से शिविर का शुभारंभ होगा। दीप-प्रज्वलन आदित्य ठाकरे के हाथों होगा, जबकि स्वागत सुनील राऊत करेंगे। पहले सत्र में मुंबई और मुंबई की समस्याएं विषय पर आदित्य ठाकरे बोलेंगे, जबकि हम शिवसेना में क्यों के सवालों के जवाब शिवसेना नेता दिवाकर रावते और अनंत गीते देंगे। शिवसेना सदस्य पंजीकरण और नए मतदाता पंजीकरण के बारे में शिविर में शिवसेना नेता और सांसद अनिल देसाई मार्गदर्शन करेंगे।
दूसरे सत्र में मैं शिवसेना में क्यों आया यह उपनेता साजन पाचपुते, किरण काले, और वसंत मोरे बताएंगे, जबकि संगठन की आत्मा और मजबूतीकरण पर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे मार्गदर्शन करेंगे। एड. असीम सरोदे इस शिविर में फेक नैरेटिव महाराष्ट्र की समस्याओं के बारे में शिवसैनिकों को जागरूक करेंगे। इसी तरह हमने मुंबई-कोकण में ऐसे लड़ाई लड़ी इसका विवेचन शिवसेना नेता भास्कर जाधव करेंगे।
झलकेगा एक धधकता विचार
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे को अपेक्षित शिवसैनिक विषय पर शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत शिविर में मार्गदर्शन करेंगे। इसके बाद उद्धव ठाकरे के भाषण से पहले एक धधकता विचार, शिवसेना की शानदार यात्रा पर प्रकाश डालने वाली आधे घंटे की विशेष फिल्म बड़े एलईडी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी।