मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिपत्रकार श्रीनारायण तिवारी को राघवेंद्र धर्म शिरोमणि सम्मान

पत्रकार श्रीनारायण तिवारी को राघवेंद्र धर्म शिरोमणि सम्मान

वसई। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्ष और सटीक लेखनी से समाज को दिशा देनेवाले दैनिक यशोभूमि के कार्यकारी संपादक श्रीनारायण तिवारी को ‘राघवेंद्र धर्म शिरोमणि’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें राघवेंद्र सेवा मंच द्वारा आयोजित 26 वां वार्षिक भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा, जो 23 मार्च 2025 को नालासोपारा के डिवाइन प्रोविंडेंस हाई स्कूल, अंबाडी, तुलिंज रोड पर आयोजित किया जा रहा है। श्रीनारायण तिवारी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्ष विचारधारा और निर्भीक लेखनी से एक अलग पहचान बनाई है। समाज की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने, जनता की आवाज़ को बुलंद करने और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने के उनके समर्पण को ध्यान में रखते हुए यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है। दशकों से वे पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने न केवल पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान दिया है, बल्कि कई सामाजिक अभियानों में भी सक्रिय भूमिका निभाई है।

इस सम्मान समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल, पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री रमेश दुबे, विधायिका स्नेहा दुबे पंडित, विधायक राजन नाईक, पूर्व विधायक क्षितिज ठाकुर, उत्तर भारतीय महासंघ के अध्यक्ष डॉ. योगेश दुबे, भारतीय सदविचार मंच के संस्थापक डॉ. राधेश्याम तिवारी, पूर्व महापौर रूपेश जाधव सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। राघवेंद्र सेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि श्रीनारायण तिवारी जैसे निष्पक्ष पत्रकार समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी लेखनी ने हमेशा सत्य और न्याय का पक्ष लिया है। यही कारण है कि उन्हें ‘धर्म शिरोमणि सम्मान’ से सम्मानित किया जा रहा है, क्योकि हमारी संस्था बिना किसी राजनीतिक स्वार्थ के केवल हिंदुत्व और समाजसेवा के कार्यो को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है।

अन्य समाचार