मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमजदूरों की सुरक्षा के लिए लोढ़ा ग्रुप ने मनाया सुरक्षा दिवस सप्ताह

मजदूरों की सुरक्षा के लिए लोढ़ा ग्रुप ने मनाया सुरक्षा दिवस सप्ताह

मुंबई । महानगर के सभी कार्य स्थलों पर मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा है। उसी कड़ी में लोढ़ा ग्रुप ने सुरक्षा दिवस सप्ताह पर मजदूरों की सुरक्षा को लेकर मेडिकल कैंप रखा जिसमें खून की जांच विभिन्न बिमारियों की जानकारी के लिए किया गया तथा ब्लडप्रेशर जांच, BMD,ECG एवं रक्तदान शिविर के साथ सामान्य स्वास्थ्य जांच किया गया। उक्त मेडिकल कैंप में सभी व्यवस्थाएं मुंबई की उत्कृष्ट सेवा देने वाली पैथालॉजी लैब- जीवन सहारा पैथोलॉजी लैब ने किया। लोढ़ा ग्रुप के सुरक्षा अधिकारी आ. मोहनन मनाथनाथ के आदेशानुसार वरिष्ठ सुरक्षक कुलदीप ने जीवन सहारा लैब के मैनेजर तस्लीम सिद्दीकी से परामर्श कर मेडिकल कैंप आयोजित किया।

अन्य समाचार