मुख्यपृष्ठनए समाचारएक और विपक्षी नेता को ईडी ने फांसा! ...पूर्व सीएम भूपेश बघेल...

एक और विपक्षी नेता को ईडी ने फांसा! …पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी

-बेटे के यहां भी पड़ी रेड
सामना संवाददाता / रायपुर
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के घर पर रेड मारी है। बताया जाता है कि मोदी सरकार के दौरान ईडी दबाव में विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई करती है। इससे पहले भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नई दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा कई विपक्षी नेताओं पर ईडी ने छापे की कार्रवाई की है। इसी कड़ी में अब ईडी ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित उनके निवास सहित १४ अन्य जगहों पर रेड मारी है।
बताया जा रहा है कि, केंद्रीय एजेंसी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी छापेमारी की है। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई तीन मानसरोवर कॉलोनी स्थित बंगला में ईडी की टीम ने छापेमारी की है। सुबह ७:०० बजे तीन ईनोवा कार से पहुंची थी ईडी की टीम।
जेल जा चुके हैं पूर्व आबकारी मंत्री
चैतन्य बघेल के खिलाफ हुई इस छापेमारी से प्रमुख राजनीतिक हस्तियों की संलिप्तता के मामले को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। हालांकि, पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहले ही घोटाले से जुड़े आरोपों से इनकार कर चुके हैं। वह ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। इस मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। लखमा पर घोटाले से ७२ करोड़ रुपए हासिल करने का आरोप है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
ईडी की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए मौजूद सीआरपीएफ जवानों के साथ विवाद भी हुआ। मीडिया कर्मियों को कवरेज से रोके जाने पर कांग्रेसियों ने हंगामा किया। हालांकि, कुछ देर में ही माहौल शांत हो गया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार एवं प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की। बड़ी संख्या में कांग्रेसी पूर्व मुख्यमंत्री के निवास के सामने पहुंचे।

मणिकम टैगोर ने कहा-पालतू कुत्ता
वहीं कांग्रेस नेता ने ईडी की कार्रवाई की आलोचना करते हुए प्रवर्तन निदेशालय को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। पार्टी सांसद मणिकम टैगोर ने ईडी को पालतू कुत्ता बता दिया। मणिकम टैगोर ने आरोप लगाया कि ईडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पालतू कुत्ते की तरह व्यवहार कर रही है।

मणिकम टैगोर ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि ईडी पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पालतू कुत्ता बन गया है। वे इस कुत्ते को जहां चाहें भेज सकते हैं। भूपेश बघेल कांग्रेस के लिए एक मजबूत नेता रहे हैं और उन्होंने ये लड़ाई लड़ी है। कांग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़ की जनता उनके साथ खड़ी है। हम सभी जानते हैं कि भाजपा और आरएसएस द्वारा बनाए गए इन फर्जी आख्यानों को हराया जाएगा।

अन्य समाचार