मुख्यपृष्ठनए समाचारऔरंगजेब को 'अच्छा इंसान' बताने वाले अबू आजमी पर भड़के गौरक्षक ...फूंका...

औरंगजेब को ‘अच्छा इंसान’ बताने वाले अबू आजमी पर भड़के गौरक्षक …फूंका पुतला

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
कट्टर धर्मांध और अत्याचारी मुगल शासक औरंगज़ेब को ‘अच्छा इंसान’ बताने वाले सपा नेता अबू आज़मी के बयान को लेकर भड़की चिंगारी यूपी के सुल्तानपुर तक आ पहुंची है। मंगलवार को ग़ौरक्षकों ने अबू आज़मी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सुल्तानपुर कलेक्ट्रेट के सामने अपराह्न पुतला फूंका और डीएम को ज्ञापन प्रेषित करके केंद्र सरकार से प्रकरण में राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कार्रवाई की मांग की।

बता दें कि, महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आजमी ने गत दिवस औरंगजेब को अच्छा शासक व अच्छा इंसान बताया था। जिसको लेकर राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यालय गेट के बाहर विरोध करते हुए पुतला जलाया। जिलाधिकारी कुमारहर्ष को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह व प्रदेश महामंत्री जयशंकर दूबे ने अबू आजमी पर जमकर भड़ास निकाली। ऐसा व्यक्ति जिस पार्टी का नेतृत्व कर रहा है उस पार्टी के चरित्र का सामने आना लाजिमी है। गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि,औरंगजेब आतंकवादी था। वाहिनी जिला संयोजक राकेश सिंह दद्दू ने कहा कि अबू आजमी जैसे लोगों की मानसिकता को हमे समझना पड़ेगा। औरंगजेब दुनिया का पहला क्रूर शासक था, जिसने अपने पिता की हत्या करवाई थी। उसने अपने तीन भाइयों की हत्या करवाई थी। उसने अपनी बेटी की भी हत्या करवाई थी। अबू आजमी आज उसी परंपरा को अपनाना चाह रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय प्रकाश ने देशद्रोहियों के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान विनय सिंह बिन्नू,जिला उपाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कसौधन, जिला सचिव सुभाष सोनकर, जिला सचिव अनुपम शुक्ला, कार्यालय प्रभारी अनुज प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता,कुड़वार ब्लाक प्रभारी गया बख्श दूबे,धनपतगंज ब्लाक प्रभारी प्रदीप सिंह, अमेठी जिला महामंत्री राजीव द्विवेदी, राना प्रताप सिंह, मुकेश कसौधन, किरन कुमार सोनी, अरविंद सोनी, राजवीर श्रीवास्तव, गोलू यादव, राजकरन मिश्रा, राजेश कुमार, प्रेम श्रीवास्तव, दीपू कसौधन समेत सैकड़ों की संख्या में गौ रक्षक मौजूद रहे।

अन्य समाचार