मुख्यपृष्ठनए समाचारकोलसेवाड़ी पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के चार मामलों का किया पर्दाफाश

कोलसेवाड़ी पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के चार मामलों का किया पर्दाफाश

कल्याण।  कोलसेवाड़ी पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के बढ़ते मामलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने विशेष जांच अभियान के तहत दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की चार मोटर साइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत 1 लाख 12 हजार रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। पुलिस ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणेश नह्यादे की टीम ने विशेष जांच अभियान चलाया। गश्त के दौरान कल्याण पूर्व में दो संदिग्ध युवक मोटर साइकिल पर जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एवेंजर बाइक, एक सुजुकी एक्सेस और होंडा एक्टिवा की दो स्कूटी बरामद की हैं। आरोपियों को नाबालिग होने के कारण किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत का माहौल है।

अन्य समाचार