मुख्यपृष्ठसमाचारवसई विरार मनपा ने क्षय रोगियों के लिए चलाया सक्रिय क्षय रोग...

वसई विरार मनपा ने क्षय रोगियों के लिए चलाया सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान

राधेश्याम सिंह

विरार। सरकार द्वारा दिए गए क्षय रोगियों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए, “सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान” के तहत प्रशिक्षित टीमें घर-घर जाकर संदिग्ध क्षय रोगियों की खोज शुरू करेंगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों और महानगरपालिका क्षेत्रों में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 मार्च 2025 से 22 मार्च 2025 तक “सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान” लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस अभियान का उद्देश्य नए क्षय रोगियों को खोजना है क्योंकि कार्यक्रम के तहत क्षय रोगियों के पंजीकरण की दर पिछले कुछ समय से स्थिर या कम रही है। यह अभियान राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वसई विरार शहर महानगरपालिका के अधिकार क्षेत्र के तहत औद्योगिक क्षेत्र में चलाया जा रहा है। वसई विरार शहर महानगरपालिका के अधिकार क्षेत्र में 10 दिनों के लिए सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान लागू किया जाएगा। अभियान में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति के सदस्यों का प्रशिक्षण शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी से लिया गया है।उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं वांछित उद्देश्यों की पूर्णतःपूर्ति हेतु चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.भक्ति चौधरी एवं मनपा क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश चौहान ने मार्गदर्शन दिया है। तथापि औद्योगिक क्षेत्र के समन्वयक आने वाली टीमों का सहयोग करें,जिससे अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति में स्वास्थ्य विभाग को सहायता मिलेगी।

अन्य समाचार