सामना संवाददाता / मुंबई
महायुति सरकार खान-पान पर भी अपना विचार लादने की नीति पर काम कर रही है। महायुति सरकार के मंत्री ने एलान किया है कि महाराष्ट्र में अब हिंदुओं के लिए खास तरह का झटका मटन बेचा जाएगा। राज्य के मत्स्य पालन मंत्री ने कहा कि सभी झटका मटन की दुकानों का नए सिरे से रजिस्ट्रेशन होगा। इसके तहत उन्हें ‘मल्हार सर्टिफिकेट’ दिए जाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये दुकानें विशेष रूप से हिंदुओं की ओर से चलाई जाएंगी। मल्हार सर्टिफिकेट देश के मौजूदा हलाल सर्टिफिकेट के ही समान है, जहां मांस को शरिया या इस्लामिक कानून के तहत तैयार किया जाता है। हलाल तरीके के विपरीत झटका मांस जानवर को एक ही वार में दर्द रहित तरीके से मारकर तैयार किया जाता है।
मंत्री ने इस मौके पर मल्हार सर्टिफिकेट नाम से वेबसाइट का भी एलान किया। यह एक तरह से झटका मांस वाले आपूर्तिकर्ताओं के लिए प्लेटफॉर्म होगा। उन्होंने कहा कि इसे विशेष रूप से खटीक समुदाय के हिंदुओं की ओर से चलाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि हिंदू समुदाय को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। इसके जरिए हिंदू लोग हिंदुओं के लिए झटका मटन बेचने वाली मटन की दुकानों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।