सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के वर्सोवा विधानसभा में महिला दिवस पर पैठणी साड़ी खेल का आयोजन गया। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी वर्सोवा विधानसभा के उप विभाग प्रमुख राजेश शेट्ट्ये से उपलब्ध जानकारी के अनुसार महिला दिवस के अवसर पर यह महिलाओं के लिए एक अनूठा खेल था। यह कार्यक्रम अंधेरी-पश्चिम स्थित कर्मवीर क्रीड़ांगण में आयोजित किया गया था। उपस्थित मेहमानों के हाथों पैठणी साड़ी का लकी ड्रा निकाला गया। शिवसेना उप नेता अमोल कीर्तिकर, विधायक हारुन खान तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्वेता दामले और रमेश पिंपले ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए ड्रा निकाले। जिसमें पहले नंबर पर नीता दमानिया, दूसरे नंबर पर सुषमा काले तथा तीसरे नंबर पर मेघा शीरीषकर विजय हासिल किया।
इसी तरह कार्यक्रम में शामिल हुईं विभिन्न महिलाओं के नाम के लकी ड्रा निकाले गए। जहां 60 महिलाओं ने उस पैठणी साड़ी प्रतियोगिता में विजय हासिल कर इनाम की हकदार हुईं। पैठणी साड़ी प्रतियोगिता का यह कार्यक्रम विधानसभा समन्वयक बाला आंबेकर, महिला संगठक बेबी फर्नाडीज, महिला समन्वयक शीतल सावंत, मेघन काकडे माने, महिला उप विभाग संगठक जागृति भानजी, माधुरी धनावडे, नंदिता खान, युवती सेना विभाग अधिकारी गीता कदम तथा भारी संख्या में उपस्थित महिला शिवसैनिकों के सानिध्य में आयोजित किया गया था।