सामना संवाददाता / महराजगंज
ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पुलिस को १३ पुड़िया में १५.४५ ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।
आगामी त्योहार होली को लेकर बुद्ववार को एसएसआई प्रणव कुमार ओझा मय हमराह दीवान धर्मेन्द्र सिंह, उदयभान, सिपाही नन्दलाल यादव, भीम कुमार गौड़ व कवि कुमार के साथ के क्षेत्र मे भ्रमण करके चटिया गांव के टोला लालपुर में स्थित खेसरहा मुर्गी फार्म मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे, उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक को रोककर पूछताछ कर तलासी ली गई। तलासी के दौरान एक युवक के पास से छह पुड़िया व दूसरे युवक के पास से सात पुड़िया बरामद हुई। कुल १३ पुड़िया में १५.४५ ग्राम वजन बताई गई। दोनो युवको ने बताया कि भारत से नेपाल तस्करी के लिए ले जा रहे थे। गिरफ्तार दोनों युवको की पहचान सलीम खान भेड़ा पुत्र जमालुद्दीन धुनिया निवासी रामग्राम परासी वॉर्ड नं. पांच नवल परासी नेपाल व जितेंद्र यादव उर्फ भोजराज पुत्र सुकई यादव निवासी रामग्राम उनवछ वॉर्ड नं. आठ, नवलपरासी नेपाल के रूप में हुई। इस संबंध में प्रभारी कोतवाल राघवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों के विरुद्व संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।