सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक बार फिर चुनावी वादे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी द्वारा महिलाओं को अब तक होली पर फ्री सिलिंडर नहीं दिए जाने को लेकर घेरा। आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि महिलाओं को फ्री सिलिंडर दिए जाएंगे, लेकिन उनके वादे का क्या हुआ?
आतिशी ने कहा कि जब आप के नेता बीजेपी को जनता से किए गए इन वादों की याद दिला रहे हैं, तो उन्हें पुलिस द्वारा जबरन गिरफ्तार करवाया जा रहा है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं से कई वादे किए थे। उन्होंने (बीजेपी) कहा था कि ८ मार्च से पहले महिलाओं को ढाई हजार रुपए देंगे, लेकिन वो वादा झूठा साबित हो गया। अब होली और दिवाली पर दिल्ली की हर महिला को एक फ्री सिलिंडर मिलना था, लेकिन दो दिन बाद होली है। अब दिल्ली की महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि क्या उन्हें होली पर फ्री सिलिंडर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में दिल्ली की महिलाएं खाली सिलेंडर लेकर भारतीय जनता पार्टी के विरोध में प्रोटेस्ट कर रही हैं और अपनी आवाज उठा रही हैं कि पहला ढाई हजार रुपए का वादा तो जुमला साबित हो गया। क्या फ्री सिलिंडर का वादा भी जुमला साबित होगा?