नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावे फेल होने की खबर है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट अब अप्रैल में शुरू नहीं हो पाएगा। बताया जा रहा है कि ३० अप्रैल तक एयरपोर्ट का काम पूरा हो पाएगा, जिसके बाद कुछ जरूरी काम किए जाएंगे, जिसे करने में १० मई तक समय लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक, अब १५ से २० मई के बीच एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो पाएंगी। इस डेट को लेकर भी अधिकारियों के बीच संशय बना हुआ है। नोएडा एयरपोर्ट से जुड़े एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि मई में भी एयरपोर्ट शुरू होना मु्श्किल है, जून के पहले सप्ताह तक उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है।
बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल में उड़ान शुरू करने की तैयारी थी। इसे लेकर युद्धस्तर पर एयरपोर्ट में काम चल रहा है। इसके बाद भी ३० अप्रैल तक काम पूरा नहीं हो पाएगा। जिसके बाद अधिकारियों ने मई में एयरपोर्ट शुरू कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बारे में फिलहाल यमुना अथॉरिटी सीईओ और दूसरे अधिकारी बयान देने से बच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों को अप्रैल तक एयरपोर्ट का काम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था। किसी कारणवश काम पूरा नहीं हो पाया, जिसके बाद से अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। बताया जा रहा है कि काम पूरा होने और जरूरी कागजी कार्रवाई में मई का पूरा महीना भी लग जाएगा, जिसके बाद जून में जाकर एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होंगी।
ये काम है अधूरा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनएआईएल) के मुताबिक, वैâट नाइन, बम निरोधक उपाय, आइसोलेटेड पार्विंâग, रनवे, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर, पानी, बिजली सप्लाई, कनेक्टिंग रोड, सोलर सिस्टम, अग्निशमन, वाइल्ड लाइफ सर्विस, मॉनिटरिंग सिस्टम, वॉच टावर, एप्रैन आदि की जांच की। सभी का कार्य पूरा मिला, लेकिन टर्मिनल बिल्डिंग में इंटरनेशनल टर्मिनल का कार्य अभी अधूरा है। वायु प्रवाह की दिशा बताने के लिए एएनएस नेविगेशन उपकरण मार्च के अंत तक स्थापित हो जाएगा। अप्रैल में एयरपोर्ट के विमान सेवा शुरू करने के लिए एयरोड्रोम लाइसेंस मिलने की उम्मीद है।