मुख्यपृष्ठनए समाचारपीडब्ल्यूडी ऑफिस बना `मधुशाला'! ...वीडियो वायरल होने के बाद ५ कर्मचारी निलंबित

पीडब्ल्यूडी ऑफिस बना `मधुशाला’! …वीडियो वायरल होने के बाद ५ कर्मचारी निलंबित

रा जस्थान के जोधपुर में स्थित पीडब्ल्यूडी का ऑफिस मधुशाला बन गया। सरकारी दफ्तर में शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) जोधपुर में हड़कंप मच गया। विभागीय लापरवाही और अनुशासनहीनता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।
पीडब्ल्यूडी के संभाग प्रथम कार्यालय, जोधपुर में ८ मार्च को कार्मिकों द्वारा शराब पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो सामने आते ही प्रशासन ने इसे गंभीर कदाचार मानते हुए दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की। निलंबन आदेश के तहत सभी कर्मचारियों को मुख्यालय, पीडब्ल्यूडी राजस्थान, जयपुर से संबद्ध कर दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता नेमी चंद्र शर्मा द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि सरकारी दफ्तर में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आगे भी जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है।
क्या था मामला?
पीडब्ल्यूडी के ऑफिस में शासकीय परिसर में शराब पार्टी करने और नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। वायरल वीडियो में कर्मचारियों को शराब के जाम छलकाते और जश्न मनाते देखा गया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया।

 

अन्य समाचार