मुख्यपृष्ठनए समाचारनई-नवेली सड़कों पर पड़ीं दरारों ने खोली मनपा की पोल! ...निर्माण की...

नई-नवेली सड़कों पर पड़ीं दरारों ने खोली मनपा की पोल! …निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में बनी नई सीमेंट-कंक्रीट (सीसी) की सड़कें कुछ ही महीनों में दरारों से भर गई हैं, जिससे इनके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। अंधेरी और जुहू समेत कई इलाकों में बनी नई सड़कों में पड़ी दरारों ने मनपा के दावों की पोल खोल दी है।
मनपा ने बड़े स्तर पर सीसी सड़क प्रोजेक्ट शुरू किया था, ताकि गड्ढों की समस्या से छुटकारा मिल सके। लेकिन हकीकत यह है कि छह महीने से एक साल के भीतर ही बनीं सड़कें टूटने लगीं। डीएन नगर म्युनिसिपल स्कूल रोड हो या जुहू के एबी नायर रोड, हर जगह दरारें दिख रही हैं।
नई सड़कों की सतह कई जगहों पर समतल नहीं है, जिससे बारिश के दौरान जलभराव की आशंका बढ़ गई है। कई जगहों पर कंक्रीट की परत उखड़ने लगी है, जिससे इन सड़कों की मजबूती पर संदेह पैदा हो रहा है।
निर्माण विशेषज्ञों के अनुसार, गलत क्योरिंग, सीमेंट की खराब गुणवत्ता और तापमान में उतार-चढ़ाव दरारों की मुख्य वजह हो सकती है। अगर निर्माण के दौरान सही मानकों का पालन न किया जाए तो कुछ ही महीनों में इनका हाल खराब हो सकता है।
मनपा का दावा है कि अगर निर्माण में गड़बड़ी पाई गई तो ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा और सड़कें ठीक करवाई जाएंगी। हालांकि, निर्माण कार्य की गुणवत्ता की निगरानी को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मुंबई में हर साल करोड़ों रुपए सड़क मरम्मत और नए निर्माण पर खर्च किए जाते हैं, लेकिन उनकी हालत फिर भी जस की तस रहती है।

अन्य समाचार