मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा की अंदरूनी लड़ाई सड़क पर आई! ...धनंजय मुंडे से छिपकर क्यों...

भाजपा की अंदरूनी लड़ाई सड़क पर आई! …धनंजय मुंडे से छिपकर क्यों मिले? …पंकजा मुंडे का धस से सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई
बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की जघन्य हत्या के बाद बीजेपी विधायक सुरेश धस ने मुंडे भाई-बहनों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था। सुरेश धस ने धनंजय मुंडे और पंकजा मुंडे पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब पंकजा मुंडे ने भी उन आरोपों का जवाब दिया है और सुरेश धस की शिकायत सीधे पार्टी नेताओं से की है। इससे पता चलता है कि बीजेपी में अंदरूनी सड़क पर आ गई है।
संतोष देशमुख की हत्या के बाद सुरेश धस ने पंकजा मुंडे पर निशाना साधा था। संतोष देशमुख के परिवार से क्यों नहीं मिलीं पंकजा मुंडे? ऐसा सवाल बार-बार सुरेश धस ने उठाया था। धस ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने चुनाव प्रचार नहीं किया। इसका जवाब अब पंकजा मुंडे ने एक इंटरव्यू में दिया है।
संतोष देशमुख की हत्या के बाद १२ दिसंबर को मैं उनके परिवार से मिलने निकली थी। रास्ते में कार्यकर्ताओं ने धनंजय देशमुख को फोन लगाकर बुलाया। उस वक्त उन्होंने अपने भाई के लिए न्याय की मांग की थी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अगर आप आएं और कोई आपके साथ दुर्व्यवहार करे तो हमें अच्छा नहीं लगेगा। तो मैं पीछे मुड़ गई।

पंकजा मुंडे ने सुरेश धस पर हमला बोलते हुए कहा कि हर जगह वैâमरा में फिरते हो, तो धनंजय मुंडे से छिपकर क्यों मिले? साथ ही पिछले तीन साल से राज्य में महायुति की सरकार है और धनंजय मुंडे बीड के पालक मंत्री हैं, जबकि सुरेश धस विधायक हैं। वाल्मीक कराड उस वक्त काम कर रहे थे। तो फिर धस ने उनकी शिकायत नेताओं से क्यों नहीं की?

अन्य समाचार