अनिल मिश्र/पटना
बिहार प्रदेश में एक दारोगा की गैर-इरादतन हत्या के बाद पुलिसवालों की होली फीकी पड़ती नजर आ रही है। सीमांचल में पुलिसकर्मियों ने ऐलान किया है कि वो अब होली नहीं मनाएंगे। दरअसल मंगलवार देर रात अररिया जिले के फुलकाहा थाना के लक्ष्मीपुर गांव में ग्रामीणों की भीड़ में असामाजिक तत्वों की धक्का-मुक्की और पिटाई से एसआई राजीव कुमार की मौत हो गई। इस संबंध में आईजी प्रमोद मंडल ने बताया कि इस मामले में गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है वहीं दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।सरकारी कार्य में बाधा डालने के कारण उन्हें जेल भेजा जा रहा है। एसआई मूलरूप से रामनगर, मुंगेर के रहने वाले थे। मगर बेऊर पटना के पास वो घर बनवा कर रहे थे। इस घटना के बाद सीमांचल के पुलिसकर्मी होली नहीं मनाएंगे। एक दिन का वेतन पीड़ित परिवार को दिया जाएगा। पीड़ित परिवार को सरकारी मदद के अलावा अनुकंपा पर भी नौकरी दी जाएगी। पूर्णिया में पुलिस विभाग ने होली रद्द कर दी गई है। पूर्णिया प्रमंडल के पुलिसकर्मी होली नहीं मनाएंगे। पुलिस के मुताबिक राजीव सिपाही से प्रमोट होकर एसआई बना था। वह डायबिटीक के मरीज भी थे। ब्रेन हैम्ब्रेंज या हार्ट अटैक से उनकी मौत की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। जानकारी हो कि दारोगा राजीव कुमार मल्ल लक्ष्मीपुर में जिस अपराधी को पकड़ने के लिए गए थे उसे पकड़ लिया गया था। लेकिन तब ही अचानक वहां भीड़ जमा हो गई और इस भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने अपराधी को पुलिस की कैद से आजाद करा लिया था। घटना को लेकर जिले के एसपी ने बताया कि अपराधी को छुड़ाने के क्रम में दारोगा राजीव कुमार के साथ धक्का-मुक्की हुई थी और वो गिर गए थे। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।