मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिभोर भ्रमण परिवार ने फाग गीतों और ठंडई के साथ मनाया होली...

भोर भ्रमण परिवार ने फाग गीतों और ठंडई के साथ मनाया होली का त्यौहार

 

भाईंदर। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी भाईंदर पूर्व के जेसलपार्क स्थित राहुल बंगला में भोर भ्रमण परिवार द्वारा फाग गीतों और ठंडई के बीच रंगारंग होली का त्यौहार मनाया गया। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने जमकर आनंद उठाया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही की खुद लल्लन तिवारी ने “होली खेले रघुवीरा अवध में….., गीत गाकर सबको आनंदित कर दिया। प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र, बृजेश तिवारी, मनोज मिश्रा, कमलेश उपाध्याय, उपेंद्र पांडे ,एडवोकेट हरिनाथ शर्मा और रामभवन त्रिपाठी के गाए फाग गीतों ने उपस्थित लोगों को आनंद से सराबोर कर दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट आरजे मिश्रा ने अपने खास अंदाज में जमकर ठुमके लगाए। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश उपाध्याय, पुरुषोत्तम पांडे, बी आर मिश्रा, प्रभाकर मिश्रा, ब्रिजमणि दुबे, अभय राज चौबे, एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, डॉ मयूर दुबे, डॉ उमेश शुक्ला, उपेंद्र सिंह, शिव बहादुर सिंह, त्रिभुवन दुबे,शास्त्री राकेश मणि त्रिपाठी, राजीव मणि त्रिपाठी, शिव पांडे, पत्रकार रविंद्र उपाध्याय, नीरज तिवारी, राकेश तिवारी, कमलेश तिवारी, अरविंद सिंह, मयूर धुलेरा, प्रदीप सिंह,अजय सिंह, वीरेंद्र शुक्ला समेत अनेक लोगों का समावेश रहा। अंत में श्रीमती कांति लल्लन तिवारी ने समस्त लोगों को आशीर्वाद देकर होली की शुभकामनाएं दी।

अन्य समाचार