रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई
आशा, हंसी और प्रेम का पवित्र स्थल बने महालक्ष्मी के कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन (रिहैब) सेंटर पर कैंसर मरीजों के लिए एक भावनात्मक होली उत्सव का आयोजन किया गया। गीत, संगीत, आपसी मेलजोल के इस वातावरण में कैंसर पीड़ित मरीज अपने सभी दुख दर्द भूल कर रंगों के त्योहार होली उत्सव का दिल खोलकर कर आंनद उठाया। यहां पर मरीजों ने मिठाइयां, स्नैक्स, चाय, काफी तथा कोल्डड्रिंक का लुत्फ उठाया। म्यूजिकल चेयर तथा ट्रेजर हंट खेल खेल कर मरीजों के चेहरे खिल उठे। जैसे ही संगीत शुरू होता लोग अपने मर्ज तथा तकलीफाें को छोड़ कुर्सियों की ओर भागते।यह उनके जीवन का अनमोल और दुर्लभ दृश्य था। (सीपीएए) की पी आर डायरेक्टर डॉ सुमन अग्रवाल, सी एस आर कोआर्डिनेटर रूपा दलाल तथा सलोनी द्रोलिया की टीम ने इस कार्यक्रम को इतना सुन्दर बनाया कि इसमें शामिल होने वाला हर मरीज अपने आप को सम्मानित महसूस किया।
ज्ञात हो कि CPAA ( रिहैब) की कार्यकारी निदेशक मंजू गुप्ता के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस सेंटर पर 35000 से भी अधिक कैंसर मरीजों का पुनर्वसन किया जा चुका है। यहां कैंसर मरीजों तथा उनके परिजनों को सिलाई, प्रिंटिंग, बाक्स बनाना, दीया बनाना जैसे अनेकों कार्यों की ट्रेनिंग देकर उन्हें सक्षम बनाया जाता है। रिहैब के इस होली उत्सव में हिस्सा लेने वाली महिलाएं वैशाली गमरे,बैसी नाडार, दीपा पटेल, गीता पवार, गंगामणि बच्चवाल, रिजवाना मंसूरी, साधना थोरात जैसी कई अन्य मरीजों ने अपने केयरगिवर्स के साथ मिलकर इस होली उत्सव का आनंद ही नहीं उठाया बल्कि परिवार का एक हिस्सा भी महसूस किया ।