मुख्यपृष्ठसमाचार12 वीं कॉमर्स की उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए घर लाई गई...

12 वीं कॉमर्स की उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए घर लाई गई 175 उत्तर पुस्तिकाएं जलकर हुई खाक 

राधेश्याम सिंह / वसई

विरार में एक शिक्षिका के घर में आग लग गई। घर पर परीक्षा के लिए लाई गई 12 वीं कॉमर्स की उत्तर पुस्तिकाएं आग में जल गईं। 175 से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं जल गईं, जिससे छात्रों के रिजल्ट पर असर पड़ने की आशंका है। विरार-पश्चिम के नानभट रोड पर गॉड ब्लेस बंगले में रहने वाली शिक्षिका अपनी 12वीं की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के लिए घर लाई थीं। दोपहर के समय जब घर पर कोई नहीं था, शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई।

वसई विरार महानगरपालिका की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग और स्थिति पर काबू पाया। इस आग में घरेलू सामान के साथ-साथ सोफे पर रखी 12 वीं कॉमर्स ब्रांच की उत्तर पुस्तिकाएं भी जल गईं। इस तरह का एक वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना प्रकाश में आई। बताया जा रहा है कि इस आग में 175 उत्तर पुस्तिकाएं जल गईं। इन उत्तर पुस्तिकाओं को घर लाने वाला शिक्षिका उत्कर्ष विद्यालय जूनियर कॉलेज की शिक्षिका है। बोलिंज पुलिस ने मौके पर जाकर घटना का पंचनामा करके थाने में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जली हुई उत्तर पुस्तिकाओं से छात्रों के रिजल्ट पर असर पड़ सकता है। हालांकि, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाएं जलने की घटना के बाद छात्रों और अभिभावकों में चिंता जताई जा रही है। आखिर ये उत्तर पुस्तिकाएं कहां से आई हैं ? आग लगाई गई या लग गई ? इसके अलावा अब सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या इस तरह से उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए घर लाया जा सकता है ?

अन्य समाचार