मुख्यपृष्ठनए समाचारविरार में ट्रैवलिंग बैग में मिला महिला का कटा हुआ सिर

विरार में ट्रैवलिंग बैग में मिला महिला का कटा हुआ सिर

राधेश्याम सिंह / विरार

पालघर जिले के विरार में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मुंबई-अमदाबाद महामार्ग पर विरार के टोकरे गांव में विरार फाटा की तरफ जाने वाली सड़क पर पीरकुंडा दरगाह के पास गुरुवार रात्रि को एक बैग में महिला का सिर मिला। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मांडवी पुलिस ने उपायुक्त जयंत बजबले और सहायक पुलिस आयुक्त बजरंग देसाई के साथ घटनास्थल का दौरा किया है। मांडवी पुलिस ने महिला का सिर कब्जे में लेकर पंचनामा कर मामला दर्ज कर लिया है। गुरुवार शाम को कुछ युवक मांडवी के पास शिरावली गांव जा रहे थे। कुछ युवक शिरावली में पीरकुंडा दरगाह के पास अडोशाल में शौच के लिए गए थे। वहां इन युवकों को एक ट्रैवलिंग बैग दिखा। जब उन्होंने बैग खोला तो उसमें एक महिला का सिर था। इससे हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत मांडवी पुलिस को मामले की सूचना दी।

मांडवी पुलिस ने जब घटनास्थल का निरीक्षण किया तो उन्हें एक खाली सूटकेस भी मिला। पुलिस को शक है कि महिला के शरीर के अन्य हिस्सों को भी उसी इलाके में फेंका गया होगा। पुलिस फिलहाल उक्त क्षेत्र की जांच कर रही है। महिला की पहचान करने के लिए काम किया जा रहा है। पुलिस इलाके की तलाशी लेकर हत्या के सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है।मांडवी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय हजारे ने बताया कि खोपड़ी किसी महिला की है और संभवतः इसे कम से कम चार से पांच दिन पहले यहां फेंका गया होगा। उन्होंने बताया कि,मांडवी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता कलम 103,238 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।मामले की छानबीन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय हजारे कर रहे है।

अन्य समाचार