सामना संवाददाता / मुंबई
एक पुरानी कहावत है कि पुलिस यदि सख्ती करे तो शहर से एक चप्पल भी चोरी नहीं हो सकती, लेकिन सक्रिय चोर इन दिनों पुलिस को खुला चैलैंज दे रहे हैं। असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने और कानून का भय पैदा करने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित होता दिखाई दे रहा है। जिससे कई इलाकों में असामाजिक तत्वों के अलावा चोर-उचक्के, चेन स्नैचर व नशा तस्कर बेखौफ होकर पुलिस को धता बताकर अपनी गतिविधियों को अंजाम देने में सफल हो जा रहे हैं।
ताजा मामला बांद्रा इलाके की हैं। यहां बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में जिस तरह एक चोर इमारत की सीढ़ियों से घर में घुसा था, उसी स्टाइल में एक अज्ञात चोर बांद्रा पश्चिम स्थित ‘टर्नर हाइट्स बिल्डिंग’ में घुसा और दो करोड़ रुपये के हीरे के गहने पार कर दिए। चोरी की वारदात ९ मार्च को हुई। चोर सीढ़ियों से इमारत की छठी मंजिल पर पहुंचा। छठी मंजिल की खिड़की से पाइप के सहारे ज्वेलरी शोरूम में घुसा और घुसने के बाद १ करोड़ ९० लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर बड़ी ही आसानी से फरार हो गया।
बांद्रा पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता समर्थ बजाज ने थाने में जेवरात चोरी का मामला दर्ज करवाया है। एफआईआर में २७८६ ग्राम हीरे के पांच बक्सों का जिक्र है। बजाज गुरुनानक रोड पर टर्नर हाइट्स बिल्डिंग में ज्वेलरी शोरूम और एडमिन कार्यालय चलाते हैं। आरोपी ने ज्वेलरी शोरूम की रेकी पहले से कर ली थी। उसे पता था कि सीसीटीवी कैमरा कहां लगा हुआ है।
८ मार्च की रात करीब ८.१५ बजे कर्मचारी अनिल ने दुकान बंद कर दी। ९ मार्च को रविवार था। सोमवार, १० मार्च को सुबह करीब १०.१५ बजे दूसरे कर्मचारी कुणाल ने दुकान खोली। दुकान में घुसने के बाद कुणाल ने रूटीन अनुसार, चाबी से अंदर का लॉकर खोला तो पाया कि लॉकर में रखे जेवरात के पांच डिब्बे नदारद थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि लॉकर में जेवरात के कुल २६ बॉक्स रखे थे। कर्मचारी ने घटना की जानकारी समर्थन बजाज को दी। दुकान पर पहुंचने के बाद बजाज ने पाया कि २७८६ ग्राम हीरे के आभूषण चोरी हो गए हैं। उन्होंने घटना की सूचना बांद्रा पुलिस को दी। बांद्रा पुलिस ने समर्थन बजाज की शिकायत पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल, चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।