मुख्यपृष्ठनए समाचारपोषण आहार में मिला मृत चूहा ...समिति बनाकर की जाएगी मामले की...

पोषण आहार में मिला मृत चूहा …समिति बनाकर की जाएगी मामले की लीपापोती

सामना संवाददाता / मुंबई
महायुति सरकार ने एक नया फॉर्मूला शुरू किया है। किसी भी प्रकार का घोटाला हो, अनियमितता हो या मिलावट हो, सभी मामले में जांच बैठाकर मामले की तथाकथित रूप से लीपापोती करने की नीति पर काम कर रही है। हाल ही में रायगड जिले के वडखल ग्राम पंचायत स्थित आंगनवाड़ी में बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार के पैकेट्स में मृत चूहा मिले थे। इस घटना की जांच की घोषणा कर मामले को कथित रूप से लीपापोती किए जाने की चर्चा है। इसी प्रकार अन्य मामलों में भी जांच बैठाई गई है। मामले में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। संबंधित विभाग के मंत्री घोषणा करके मामले को कथित रूप से रफा-दफा कर देते हैं।
उक्त मामले में मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि वडखल ग्राम पंचायत की सभी आंगनवाड़ियों में वितरित किए गए घरपोच आहार होम डिलीवरी फूड की पुनर्वितरण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आपूर्तिकर्ता से स्पष्टीकरण मांगा गया था और उन्होंने अपनी सफाई दी है। आपूर्तिकर्ता के अनुसार, यह आहार पूरी तरह से स्वचालित मशीनों के माध्यम से तैयार किया जाता है और उत्पादन के बाद आंगनवाड़ी तक पहुंचने में १५-२० दिन लगते हैं। पैकेट में मिले जानवर जैसे अवशेष सूखी अवस्था में होने चाहिए थे, लेकिन वे गीली स्थिति में पाए गए, जिससे यह संकेत मिलता है कि वे हाल ही में मृत हुए होंगे। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार