मुख्यपृष्ठनए समाचारहमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां हैं ...अखिलेश ने बोला सीएम योगी पर...

हमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां हैं …अखिलेश ने बोला सीएम योगी पर बड़ा हमला

सामना संवाददाता / लखनऊ
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां हैं। मैं इसलिए कह रहा हूं कि उन्हें ३० से बहुत प्रेम है। महाकुंभ में मरे कितने? ३०। कारोबार कितना हुआ? ३० करोड़। ये जो ३० मार खां वाला हिसाब-किताब है, यह हमारे मुख्यमंत्री के अलावा कोई नहीं दे सकता।
उन्‍होंने कहा कि आजकल जो बयानबाजी हो रही है वो जमीनी मुद्दों पर पर्दा डालने के लिए की जा रही है। यूपी में स्वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था ठप है। लोगों को इलाज नहीं मिल रहा, पुलिस को करप्ट बना दिया गया है। अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्प्रâेंस के दौरान कहा कि गोरखपुर लिंक रोड ७००० करोड़ का बना रहे हैं। कानपुर लखनऊ हाइवे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार है। बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है। शेयर बाजार डूब गया। पूरा बाजार बेच दिया। बीजेपी के लोगों की यूएसपी है झूठ बोलने की। होली को लेकर सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि हम साथ मिलकर रंगों का त्यौहार मनाते हैं। हम साथ मिलकर गंगा जमुनी तहजीब के साथ त्‍योहार मनाते हैं। हम त्‍योहार से जुड़े लोग हैं।

अन्य समाचार