मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा को याद आई हाइवे की सफाई! ... सोशल मीडिया पर मुंबईकरों...

मनपा को याद आई हाइवे की सफाई! … सोशल मीडिया पर मुंबईकरों ने मनपा पर दागे सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई
मनपा ने घोषणा की है कि १७ मार्च से २२ मार्च के बीच प्रतिदिन रात १० बजे से सुबह ६ बजे तक पूर्वी व पश्चिमी दोनों हाईवे पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। लेकिन सोशल मीडिया पर मुंबईकर मनपा से सवाल पूछ रहे हैं कि सफाई कुछ ही दिन तक क्यों चलेगी, प्रतदिन सफाई क्यों नही हो सकती?
मनपा से मिली जानकारी के मुताबिक, इस सफाई अभियान में एक्सप्रेसवे पर बस स्टॉप, डिवाइडर और फुटपाथ की सफाई पर भी जोर दिया जाएगा। मनपा क्षेत्र में छोटे-बड़े रास्तों और गलियों में गहन सफाई अभियान के बाद सड़क डिवाइडर, बैरिकेड्स, विभिन्न चौराहों की सफाई और सौंदर्यीकरण, सरकारी, मनपा और निजी अस्पताल परिसरों की सफाई जैसे विभिन्न चरण पूरे करने के बाद अब मनपा ने पूर्व और पश्चिम एक्सप्रेसवे पर विशेष सफाई अभियान की योजना बनाई है। ये आदेश मनपा आयुक्त भूषण गगराणी ने दिए हैं।
उन्होंने बताया कि यह अभियान का मुख्य उद्देश्य पूर्व और पश्चिम एक्सप्रेसवे को स्वच्छ, सुंदर और मलबा मुक्त बनाए रखना है। एक्सप्रेसवे पर सौंदर्य और सुरक्षा की दृष्टि से नियमित सौंदर्यीकरण और सुरक्षा उपाय करने के निर्देश अतिरिक्त मनपा आयुक्त डॉ. अश्विनी जोशी ने दिए हैं। इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त (ठोस कचरा प्रबंधन) किरण दिघावकर ने बताया कि पूर्व और पश्चिम एक्सप्रेसवे के साथ ही उनसे जुड़ी सड़कों पर सोमवार १७ मार्च २०२५ से विशेष सफाई अभियान शुरू किया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस विभाग के समन्वय में होगा काम
यह अभियान ट्रैफिक पुलिस विभाग के समन्वय में आयोजित किया जाएगा। एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित कचरा डब्बों का कचरा, मलबा हटाना, पौधों और वृक्षों के चारों ओर का कचरा निकालना, पेड़ों के तनों पर चूना और गेरू का शास्त्रीय पद्धति से रंगरोगन करना, बस स्टॉप पर बैठने की व्यवस्था को दुरुस्त करना, अव्यवस्थित वस्तुएं और कचरा हटाना, सार्वजनिक स्थलों पर स्थित कचरा पेटियों की सफाई और आवश्यकतानुसार मरम्मत करना, सार्वजनिक शौचालय परिसर में नियमित सफाई करना, सड़क पर बाधा बन रहे पुराने वाहनों को हटाना जैसी योजनाएं भी इस अभियान में शामिल हैं।

प्रतिदिन हो सफाई
सोशल मीडिया पर जनता ने मनपा से सवाल दागते हुए कहा है कि यह अभियान प्रतिदन चलाया जाना चाहिए, ताकि ऐसी नौबत ही न आए और शहर साफ सुथरा बना रहे।

अन्य समाचार