मोतीलाल नगर के १४३ एकड़ में फैले ‘म्हाडा आवास’ का होगा विकास
सामना संवाददाता / मुंबई
‘ईडी’ २.० सरकार ने मानो पूरी मुंबई को अडानी के हवाले करने का निर्णय ले लिया है। धारावी के बाद अब राज्य सरकार का एक और बड़ा प्रोजेक्ट अडानी की झोली में चला गया है। यह गोरेगांव (पश्चिम) में स्थित है। यह ३६,००० करोड़ का प्रोजेक्ट है और मुंबई का सबसे बड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट बताया जा रहा है।
बता दें कि धारावी प्रोजेक्ट पहले ही अडानी की झोली में जा चुका है और स्थानीय निवासी इससे खुश नहीं हैं। धारावी में अडानी का आए दिन विरोध हो रहा है। अडानी को भाजपा की केंद्र सरकार प्रमोट कर रही है और अब तो राज्य में भी एवीएम में घोटाला करके महायुति सरकार आ चुकी है। ऐसे में अडानी का रास्ता साफ हो गया है। गोरेगांव के मोतीलाल नगर में १४३ एकड़ जमीन में पैâली म्हाडा आवासों का विकास होना है।
आका के आशीर्वाद से मिला
अडानी को एक और प्रोजेक्ट!
केंद्र और राज्य में बैठे अपने आका के आशीर्वाद से अडानी ने मुंबई के एक और बड़े प्रोजेक्ट पर कब्जा कर लिया है। यह है गोरेगांव में १४३ एकड़ जमीन पर होनेवाला इमारतों का विकास। अडानी ग्रुप का यह प्रोजेक्ट गोरेगांव के मोतीलाल नगर में है। अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की रियल एस्टेट शाखा अडानी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत मोतीलाल नगर का रीडेवलपमेंट करेगी। वैसे स्थानीय रहिवासियों का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि म्हाडा इस विकास में प्राइवेट बिल्डर ले आई है।
जानकारों के मुताबिक, अडानी ग्रुप ने टेंडर के जरिए यह प्रोजेक्ट हासिल किया है। हालांकि, मामले से जुड़े लोग दबी जुबान में यह भी कहते हैं कि जब डबल इंजिन की सरकार है तो यह सब होना ही है। खबर के अनुसार, अडानी और म्हाडा मिलकर इस प्रोजेक्ट को करेंगे। बता दें कि मोतीलाल नगर प्रोजेक्ट गोरेगांव (पश्चिम) में १४३ एकड़ में पैâला है।
तीन पार्ट में प्रोजेक्ट
इसमें तीन अलग-अलग हिस्सों- मोतीलाल नगर १, २ और ३ का रीडेवलपमेंट शामिल है। मुंबई में अडानी ग्रुप के लिए यह दूसरा बड़ा शहरी पुनर्विकास प्रोजेक्ट है। इससे पहले ग्रुप धारावी स्लम रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में शामिल था। यह प्रोजेक्ट एशिया के सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी को इमारतों के संकुल में बदलनेवाला है।
३,३७२ हाउसिंग यूनिट
अडानी प्रॉपर्टीज को कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट एजेंसी चुना गया है। अडानी प्रॉपर्टीज डिजाइन, अप्रूवल, निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और लोगों को दूसरी जगह बसाने का काम देखेगी। मोतीलाल नगर प्रोजेक्ट में अडानी ग्रुप रेजिडेंशियल यूनिट के साथ कॉमर्शियल यूनिट भी बनाएगा। टेंडर की शर्तों के अनुसार, अडानी प्रॉपर्टीज ३,३७२ हाउसिंग यूनिट, ३२८ कॉमर्शियल यूनिट और १,६०० झुग्गी-झोपड़ियों को फिर से बसाएगा।