मुख्यपृष्ठखेलक्रिकेट के दो युवा खिलाड़ियों का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान

क्रिकेट के दो युवा खिलाड़ियों का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान

सामना संवाददाता / जौनपुर

गांव की मिट्टी में पैदा होकर अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर उत्तर प्रदेश अंडर 16 और मुंबई अंडर 16 क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाले बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित महमदपुर गुलरा गांव के दो युवा खिलाड़ियों दिव्यांश पांडे और अभिषेक पांडे का आज गांव में ही मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा सम्मान किया गया। संस्था के महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने दोनों युवा खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में दोनों खिलाड़ी क्रिकेट में ऊंचा मुकाम हासिल करेंगे। इस अवसर पर अखिलेश पांडे, हरिहर पांडे, हरिश्चंद्र पांडे, प्रवेश पांडे, दिलीप पांडे, वशिष्ठ पांडे, अजय दुबे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। दिव्यांश पांडे के पिता प्रमोद पांडे दैनिक जागरण के पत्रकार हैं, जबकि अभिषेक पांडे के पिता मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाते हैं। दोनों में बचपन से ही क्रिकेट के प्रति गहरी रुचि थी और उन्होंने गांव में ही खेलने की शुरुआत की थी।

अन्य समाचार