सामना संवाददाता / बदलापुर
वैसे तो उल्हास नदी में हर वर्ष होली के दौरान किसी न किसी की जान डूबने से जाती ही है। इस वर्ष दिल दहलाने वाली घटना घटी है। बदलापुर के चार, वंगानी से एक युवक तो उल्हासगर से एक व्यक्ति की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है। इस घटना के चलते पूरे बदलापुर में गम का माहौल छा गया है।
बदलापुर अग्निशमन विभाग के मुख्य अधिकारी भागवत सोनोने ने बताया कि हमेशा की तरह से रंग पंचमी के दिन शरीर पर लगे रंग-बिरंगे रंग को धोने के लिए उल्हास नदी में बड़ी संख्या में लोग नहाने जाते रहे हैं, परंतु नदी की गहराई का अंदाज न होने के कारण कई लोग डुबकर मरते रहे हैं। वैसी ही घटना शुक्रवार को घटित हुई। बदलापुर-पूर्व के चार दोस्त में से एक दोस्त जो दसवीं कक्षा के छात्र हैं। सभी उल्हास नदी में नहाने गए थे। उनमें से आर्यन मेदर गहरे पानी में डूबने लगा तो अन्य तीन दोस्त भी बचाने के लिए दौड़े। आखिर में चारों की एक साथ एक ही जगह पर मौत हो गई। यह घटना बदलापुर-पूर्व चामटोली गांव के समीप स्थित पोद्दार कॉम्प्लेक्स की है। अग्निशमन के जवान व ग्रामीण लोगों ने काफी मेहनत कर शाम तक नदी से चारों मृतकों को बाहर निकाले। इसी तरह से एक अन्य घटना वंगानी के समीप भी घटी है। उल्हासगर कैंप नंबर पांच के प्रेमनगर इलाके में भी एक व्यक्ति के डूबने की खबर है। मुख्य अधिकारी के अनुसार, पानी में डूबकर मरने वालों में 1) आर्यन मेदर (15), 2) आर्यन सिंह (16), 3) सिध्दार्थ सिंग (16), 4) ओमसिंह तोमर (15) सभी बदलापुर-पूर्व, पोद्दार कॉम्प्लेक्स के निवासी हैं। वही मिलिंद झांजे (31) कुडसावरे (वंगानी) के निवासी हैं। हर्ष चव्हाण-जो प्रेम नगर टेकडी, उल्हासनगर कैंप नंबर पांच के निवासी हैं।