अनिल मिश्र / पटना
बिहार प्रदेश में पिछले बहत्तर घंटे के भीतर दो पुलिस अधिकारियों को नशा के सौदागरों ने मौत के घाट उतार दिया गया है। वहीं बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में होली का जश्न पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के होली समारोह में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। इस समारोह के दौरान तेजप्रताप यादव ने मंच से एक पुलिसकर्मी को नाचने के लिए कहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।तेजप्रताप यादव के आवास पर होली रंगोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इसी दौरान तेजप्रताप यादव ने मंच से माइक पर एक पुलिसकर्मी को संबोधित करते हुए कहा, ”ये सिपाही सुनिए, ये दीपक एक गाना बजेगा, उस पर आपको ठुमका लगाना होगा।” इसके बाद उन्होंने हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में कहा-बुरा न मानो होली है। अगर आज ठुमका नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके बाद तेजप्रताप ने खुद “बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले” एक होली का गाना गाया और उस दीपक नाम के पुलिसकर्मी ने खाकी वर्दी में ही सबके सामने ठुमके लगाए। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश पर पुलिसकर्मियों द्वारा नाचने के वीडियो पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा-जैसा बाप, वैसा बेटा।
पहले पिता के राज में कानून को अपने इशारों पर नचाते थे और बिहार को जंगल राज में बदल देते थे। अब बेटा सत्ता से बाहर होने के बावजूद धमकी और दबाव के जरिए कानून और कानून के रक्षकों को अपने इशारों पर नचाने की कोशिश करता है। वह पुलिसकर्मियों को धमकी देता है कि अगर वह नहीं नाचेगा तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। इससे पता चलता है कि राजद जंगल राज में विश्वास करता है। अगर वे गलती से भी सत्ता में आ गए, तो वे कानून तोड़ेंगे और कानून के रक्षकों को नचाएंगे। यह एक ट्रेलर है। इसलिए उन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है, जबकि जदयू नेता राजीव रंजन ने इस वीडियो पर कहा क्जं गलराज का दौर तो खत्म हो गया है, लेकिन लालू जी के प्रथम युवराज की हरकतें देखिए कि
एक पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं और नहीं मानने पर कार्रवाई की धमकी भी दे रहे हैं। उन्होंने इस बीच कहा कि लालू परिवार के कुनबे को समझना होगा कि बिहार अब बदल गया है। बदलते बिहार में अब इस तरह की हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है।