मुख्यपृष्ठअपराधकोलकाता के अंगड़िया व्यापारी से 50 लाख रुपए की ठगी करने वाले...

कोलकाता के अंगड़िया व्यापारी से 50 लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राधेश्याम सिंह / वसई

क्राइम ब्रांच सेल 3 ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसने खुद को “सेंचुरी प्लाई” कंपनी का मालिक बताकर कोलकाता के अंगड़िया व्यापारी से 50 लाख रुपए की ठगी की थी। इस मामले में 3 ठगो को गिरफ्तार कर उन्हें कोलकाता पुलिस के हवाले कर दिया गया है। यह पूरी कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे और एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के पुलिस निरीक्षक शाहूराज रणवरे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक सुहास कांबले की टीम ने की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने सिलीगुड़ी, कोलकाता से डॉ. अग्रवाल को व्हॉट्सऐप पर कॉल किया तथा अपना परिचय सेंचुरी प्लाई कंपनी के मालिक के रूप में दिया। पीड़ित होने का नाटक करते हुए आरोपी ने शिकायतकर्ता से उसके पिता के माध्यम से 50,00,000 रुपए ले लिए और धोखाधड़ी करके उससे पैसे हड़प लिए। 4 मार्च 2025 को पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन, कोलकाता में भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त अपराध के आरोपियों का पता लगाने के लिए, कोलकाता, पश्चिम बंगाल राज्य की एक पुलिस टीम ने 12 मार्च 2025 को पुलिस उपायुक्त (अपराध) अविनाश अंबुरे से मुलाकात की। इस बीच पुलिस उपायुक्त (अपराध) और सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस निरीक्षक, क्राइम ब्रांच, सेल-3 को अपराध के आरोपियों की तलाश करने के आदेश दिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध की जांच के दौरान प्राप्त तकनीकी विश्लेषण और गोपनीय जानकारी के आधार पर 3 आरोपियों को नालासोपारा-पूर्व से उन्हें हिरासत में लेकर अपराध के संबंध में पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि वे अपराध में शामिल थे। तीनों आरोपियों को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदिप दत्त अंटी रावडी सेक्शन डिटेक्टिव डिपार्टमेंट, लालबजार, कोलकत्ता पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

अन्य समाचार