मुख्यपृष्ठअपराधमहिला का सिर को धड़ से अलग करके बैग में फेंकने वाला...

महिला का सिर को धड़ से अलग करके बैग में फेंकने वाला पति गिरफ्तार

राधेश्याम सिंह / विरार

क्राइम ब्रांच सेल 3, विरार (मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय) ने विरार में मिले अज्ञात महिला के धर से अलग सर की पहचान करने, हत्या के मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझाने और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। यह पूरी कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे और एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के पुलिस निरीक्षक शाहूराज रणवरे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक सुहास कांबले की टीम ने की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 13 मार्च 2025 को 18 बजे आरोपी ने अज्ञात कारणों से हथियार से एक महिला का गला रेतकर सिर को धड़ से अलग करके उसकी हत्या कर दी और उसके शरीर के साक्ष्य को नष्ट करने के इरादे से आरोपी ने उसके सिर को कहीं और फेंक दिया, उसे बोरियों और एक ट्रेवलिंग बैग में भर दिया और उसे पीरकुंडा दरगाह से 100 मीटर दूर और मांडवी पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर सड़क के किनारे से 30 फीट दूर एक खोखले और झाड़ीदार क्षेत्र में फेंक दिया, जिससे सबूत नष्ट करने की कोशिश किया। अतः इस संबंध में मांडवी पुलिस स्टेशन में 14 मार्च 2025 को भारतीय न्याय संहिता कलम 103, 238 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस गंभीर अपराध के दोषियों को जल्द से जल्द खोजने और अपराध को सुलझाने के आदेश दिए थे। अधिकारियों ने अपराध स्थल का व्यक्तिगत दौरा किया गया तो वहां पर एक ज्वेलरी शॉप से संबंधित एक पर्स बरामद किया गया। जब उक्त पर्स पर अंकित ज्वेलरी शॉप के मालिक से संपर्क कर उसके पास मौजूद ग्राहकों के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि एक महिला और उसका परिवार मुंबई इलाके में रह रहा है। उसके आधार पर जब उक्त महिला और उसके परिवार के बारे में जानकारी निकाली गई तो कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई, क्योंकि उक्त परिवार पिछले कुछ दिनों से अपने पते से दूसरी जगह चला गया था। जब उनके पिछले पते के माध्यम से परिवार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि महिला, जिसकी पहचान 51 वर्षीय उत्पला हरिश हिप्परगी के रूप में हुई है, जो नैहाटी, जिला उत्तर 24 परगना, राज्य पश्चिम बंगाल की मूल निवासी है। अपने पति हरीश बरवराज हिप्पार्गी के साथ रह रही थी और वह दो महीने से उसके संपर्क में नहीं थी। गोपनीय सूचना के आधार पर पता चला कि मृतक का पति 49 वर्षीय इमीटेशन आभूषण का व्यवसाय नालासोपारा पूर्व से करता है। पुलिस ने जांच करके मृतक पति को नालासोपारा-पूर्व क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। अपराध के संबंध में उससे पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी की मृतक पत्नी 51 वर्षीय से पिछले कुछ महीनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। 8 जनवरी 2025 की रात को भी घरेलू कारणों से उनका झगड़ा हुआ था। हमेशा की तरह झगड़े से तंग आकर आरोपी पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की रात करीब 3 बजे गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके शव को ठिकाने लगाने के इरादे से उसने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया, उसे एक ट्रैवल बैग में डालकर झाड़ियों में फेंक दिया। उसके बाद बाकी शव के हिस्से को भी एक बोरी में भरकर कहीं और फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई के लिए मांडवी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया। इस अपराध की जांच मांडवी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय हजारे द्वारा की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे और एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के पुलिस निरीक्षक शाहूराज रणवरे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक सुहास कांबले की टीम ने की है।

अन्य समाचार