मुख्यपृष्ठनए समाचारकांग्रेस का सियासी 'यू टर्न'...मनाई बसपा संस्थापक कांशीराम की जयंती

कांग्रेस का सियासी ‘यू टर्न’…मनाई बसपा संस्थापक कांशीराम की जयंती

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

यूपी में विपक्ष की राजनीति में नित नए बदलाव दिख रहे हैं। मिलने-बिछुड़ने का एक सिलसिला सा चल रहा है। यूपी में तो सियासत यू टर्न सी लेती लग रही है। दलित ‘वोट बैंक’ कांग्रेस के टारगेट पर है। फिलहाल, इसका आभास शनिवार को उस वक़्त मिला, जब अयोध्या परिक्षेत्र के सुल्तानपुर जिले में कांग्रेस ने बसपा सुप्रीमो रहे स्व. कांशीराम को ‘महान समाज सुधारक’ बताया और जयंती मनाई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा शहर अध्यक्ष शकील अंसारी समेत दर्जनों नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। वरिष्ठ कांग्रेस जनों द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राणा ने कहा कि स्वर्गीय कांशीराम जी भारतीय राजनीतिज्ञ और महान समाजसुधारक थे, जिन्होंने निचले स्तर पर अछूत समूहों सहित पिछड़ी और दलित जाति के लोगों के उत्थान और राजनीतिक भागीदारी के लिए काम किया। पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्नू मिश्र ने कहा कि कांशीराम ने आंबेडकर के पश्चात कांशीराम जी ने ‘बहुजन’ आंदोलन को फिर से जीवित किया। पीसीसी सदस्य हौसिला भीम ने कहा कि उन्होंने वंचित तबके को संगठित कर उन्हें आवाज दी। ऐसे लोगों के बीच राजनीतिक चेतना जगाने का काम किया। इस अवसर पर नफीस फारुकी, हरीश त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, हाजी फिरोज, ममनून आलम, असलम अंसारी, मंसूर अहमद, अवधेश गौतम, प्रेम लाल अग्रहरी, प्रदीप सिंह, रामचंद्र कोरी आदि उपस्थित रहे।

अन्य समाचार