मुख्यपृष्ठअपराधझारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पुलिस मुठभेड़ से बौखलाया लॉरेंस का...

झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पुलिस मुठभेड़ से बौखलाया लॉरेंस का भाई अनमोल विश्नोई…फेसबुक पर कहा-अमन भाई के लिए संघर्ष जारी रहेगा

अनिल मिश्र / रांची

झारखंड के पलामू में पुलिस ने पिछले दिनों गैंगस्टर अमन साहू को मुठभेड़ में मार गिराया था। झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बायां हाथ बताया जाता था। अब उसकी मौत के बाद लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है, जिसके कारण सनसनी फैल गई है। जबकि अनमोल विश्नोई स्वयं कई मामलों में वांछित अपराधी है। अनमोल विश्नोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा कि अमन साहू उसका भाई था, वहीं अमन साहू के लिए संघर्ष जारी रखेगा।
झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को हाल ही में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक मुठभेड़ में मार गिराया‌ था । पुलिस के अनुसार, अमन साहू ने एसटीएफ के एक जवान से इंसास राइफल छीनने का प्रयास किया और इसी दौरान जवान पर गोली चला दिया।जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने गैंगस्टर को ढेर कर दिया। इस घटना में घायल हवलदार राकेश कुमार झारखंड के ही पलामू (मेदिनीनगर) के एमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसका इलाज अभी भी चल रहा है।दरअसल, झारखंड का गैंगस्टर अमन साहू छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जेल में बंद था। जिसे झारखंड में हुए कोयला कारोबारी के घर पर फायरिंग और सीसीएल के एक अधिकारी के हत्या होने के मामले में पूछताछ के लिए झारखंड की राजधानी रांची ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पलामू के चैनपुर के निकट उसने भागने का प्रयास किया था, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया गया था। झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू रांची के गांव मतबे का रहने वाला था। उसके खिलाफ झारखंड में हत्या, रंगदारी सहित करीब डेढ़ सौ से ज्यादा मामले में मुकदमा दर्ज हैं। इसके पहले वह एक हार्डकोर नक्सली भी रह चुका था। वहीं सन् 2012 के आस-पास में उसने अपना एक आपराधिक गैंग स्थापित कर रखा था, जो अपराध की दुनिया में कुख्यात गैंगस्टर बनकर उभरा हुआ था। दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुई गोलीबारी के बाद रायपुर पुलिस ने उसके चार गैंग सदस्यों को गिरफ्तार किया था। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शंकर नगर क्षेत्र में एक व्यापारिक साझेदार के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद से रायपुर पुलिस उसकी गिरफ्तारी और पूछताछ कर रही थी। वहीं अपराध की दुनिया में अमन साहू की देश के सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से काफी अच्छी दोस्ती थी। अमन साहू लॉरेंस विश्नोई को अपने गुर्गों के आपूर्ति करता था, जिसके बदले में उसे अत्याधुनिक हथियार मिलते थे। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में एक बिल्डर के कार्यालय पर गत वर्ष 13 जुलाई को हुई गोलीबारी के मामले में भी अमन के गैंग का उल्लेख किया गया था। वहीं अमन साहू के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट में अनमोल बिश्नोई ने लिखा- दो दिन पहले अमन साहू का पुलिस एनकाउंटर हुआ, जो हमारा भाई था।
हम अमन साहू के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। ये घटना बहुत गलत थी। अनमोल ने पोस्ट के अंत में जय बलकारी और लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप लिखकर अपने इरादों को भी स्पष्ट किया है।अनमोल विश्नोई महाराष्ट्र के मायानगरी से मशहूर मुंबई में प्रख्यात राजनेता और फिल्मी हस्तियों से बेहतर ताल्लुक रखने वाले बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और मशहूर फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में भी वांटेड है।

अन्य समाचार