सामना संवाददाता / कल्याण
टिटवाला थाना क्षेत्र के निबंवली गांव शिवार में मजदूर की हत्या के मामले में कल्याण तालुका पुलिस ने तीन आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की है।
2 मार्च 2025 को समृद्धि महामार्ग के काम के दौरान मयत सागर (पिंटू) सुरेश गोथडे (35), निवासी सप्तश्रृंगी, जिला नासिक का अपने साथ काम करने वाले विशाल उर्फ मामु किशोर माली (24), गणेश उर्फ पंडित तुकाराम सुर्यवंशी (34) और बद्रीनाथ सुधाकर पाटील (43), सभी निवासी मालेगांव, नासिक से विवाद हो गया था। इस दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से सागर के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए।
आरोपी लगातार मोबाइल का उपयोग नहीं कर रहे थे और अलग-अलग स्थानों पर घूम रहे थे, जिससे उनकी पहचान और गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। कल्याण तालुका पुलिस की अपराध शाखा ने करीब 60 से 70 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच और आरोपियों के परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर तकनीकी विश्लेषण किया। इसके बाद पता चला कि आरोपी धरमपुर, जिला वलसाड, गुजरात में छिपे हुए हैं। पुलिस ने 13 मार्च को धरमपुर पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल, तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 17 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की सराहना की जा रही है। मामले की आगे की जांच जारी है।