खाताधारक की मेहनत की कमाई शीघ्र लौटाई जाय
अमर झा / मीरा रोड
न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले के खिलाफ बैंक के खाताधारकों ने कमर कस ली है। अब खाताधारक अपनी लड़ाई को अदालत में ले जाने को तैयार हैं। बैंक खाताधारकों की एक बैठक मीरा रोड में आयोजित की गई थी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रभावित खाताधारकों ने भाग लिया।
बैठक का आयोजन वॉइस ऑफ विक्टिम न्यू इंडिया बैंक, एंड सिटी हेडलाइन के बैनर तले किया गया था। बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख वक्ता विश्वास उतगी ( पूर्व सेकेट्री, ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉय एसोसिएशन) ने आरोप लगाया कि इस घोटाले की सबसे बड़ी गुनहगार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) है। उन्होंने आरबीआई के क्लॉज का हवाला देते हुए कहा कि बैंक में जमा खाताधारकों का पूरा-पूरा पैसा मिलना ही चाहिए। इसमें आम खाताधारकों के साथ- साथ ५०० से अधिक हाउसिंग सोसाइटियों के पैसे हैं।
उन्होंने कहा कि डिपोजिटर इंश्योरेंस एंड गारंटी कॉर्पोरेशन (डीआईसीजीआई) की ओर से खातेदारों को ५ लाख तक का भुगतान ९० दिन के अंदर कर देने का दावा बैंक कर रहा है। लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अभी तक नोटिफिकेशन नहीं निकाला है। इसलिए बैंक के दावे पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है। अगर ऐसा होता है तो ९० प्रतिशत खातेदारों का पैसा मिल जाएगा, जो १० प्रतिशत खाते बचते हैं, उनमें हाउसिंग सोसाइटियों, ट्रेड यूनियन और बड़े व्यवसायियों का करोड़, दो करोड़ से अधिक रकम है। यह रकम कुल जमा का ९० प्रतिशत के आसपास होगी। उनका क्या? रिजर्व बैंक के क्लॉज के अनुसार, उन्हें पूरा का पूरा पैसा मिलना चाहिए।
उतगी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि बैंक ने १२,००० करोड़ का लोन दे रखा है। उसके ३ साल की बैलेंस शीट का आकलन करें तो बैंक ३० करोड़ के घाटे में है। लोन देने में नियमों का उल्लंघन हुआ है। ४० प्रतिशत से ज्यादा का कर्ज एक ही क्षेत्र सिर्फ रियल एस्टेट को दिया। फिर भी मुनाफे में होने के लिए रिजर्व बैंक फर्जी प्रॉफिट दिखाता रहा। इसमें आरबीआई के पैसे का इस्तेमाल हुआ।
यह बहुत बड़ा अपराध है। उन्होंने कहा कि बैंक में प्रतिदिन जमा, निकासी और शेष रकम की टैली करने के बाद ही बैंककर्मी अपने घर जाते हैं। फिर भी बैंक के वैâश लॉकर से १२२ करोड़ रुपए निकल गया और किसी को पता तक नहीं चला। आरबीआई सिर्फ इसकी ही जानकारी मीडिया को दे रही है। जबकि बैंक के ३० करोड़ रुपए घाटे में होने की जानकारी छुपा रही है।
उतगी ने खाताधारकों से आह्वान करते हुए कहा कि अगर हमें न्याय चाहिए तो ५,००० की संख्या में आजाद मैदान में मोर्चा निकालने की तैयारी करें। मामले को लेकर दो सप्ताह में वे हाई कोर्ट में रीट याचिका दाखिल करेंगे। बैठक को एड. दीपिका साहनी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में आफताब खान, योगेश बोसमिया सहित बड़ी संख्या में खाताधारक मौजूद थे।