सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई के माहिम इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए सेनापति बापट मार्ग (तुलसी पाइप रोड) से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे तक एक एलिवेटेड रोड बनाने की योजना बनाई गई है। यह परियोजना मुंबई मनपा के २०२२-२३ के बजट में प्रस्तावित की गई थी, लेकिन अब दो साल बाद सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस देरी से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
मनपा ने अब एक एजेंसी को सर्वे करने का ठेका दिया है, जिससे यह तय किया जाएगा कि किन संरचनाओं और अतिक्रमणों को हटाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, योग्य झुग्गीवासियों का पुनर्वास किया जाएगा या उनको मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि, सवाल उठता है कि अगर यह योजना २०२२-२३ में प्रस्तावित की गई थी, तो सर्वेक्षण पहले क्यों नहीं किया गया। क्या इस देरी से परियोजना की लागत और दिक्कतें और नहीं बढ़ेंगी? यह एलिवेटेड रोड १.७ किमी लंबा होगा और वर्तमान कॉजवे का एक विकल्प बनेगा। इससे सेंट माइकल चर्च जंक्शन सहित कई भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक कम होगा। सेनापति बापट मार्ग से सीधे वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे तक जाने का नया रास्ता मिलेगा, जिससे लोगों का सफर आसान होगा।