अनिल मिश्र / पटना
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पर बिहार पुलिस ने कार्रवाई की है। तेज प्रताप के खिलाफ बिना हेलमेट स्कूटी चलाने को लेकर भी पटना पुलिस की तरफ से चार हजार रुपए का चालान भी काटे गए हैं। इतना ही नहीं तेज प्रताप ने अपने जिस अंगरक्षक (बिहार पुलिस के जवान) को जवान को कल होली में नचवाया था, उसे भी पुलिस लाइन में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस गार्ड दीपक कुमार को पुलिस लाइन में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। उसके जगह पर दूसरे जवान की तैनाती की गई है। बिहार पुलिस ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की है। इसके अलावा कल होली के दिन ही पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाने के मामले में पटना एसएसपी ने ट्रैफिक एसपी को चालान करने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि कल शनिवार को पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेज प्रताप यादव बिना हेलमेट के स्कूटी पर मुख्यमंत्री आवास के पास घूम रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस स्कूटी को तेज प्रताप चला रहे थे, उसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन भी फेल था, जिसकी वजह तेज प्रताप के ऊपर चार हजार का चालान हुआ है। एक हजार रुपए बिना हेलमेट का, एक हजार रुपए पॉल्यूशन का और दो हजार रुपए इंश्योरेंस फेल होने का चालान किया गया है। तेज प्रताप का चालान नंबर बीआर 1603325031231631 है।