मुख्यपृष्ठअपराधझुंझुनू में 17 दिन की बच्ची की हत्या

झुंझुनू में 17 दिन की बच्ची की हत्या

सामना संवाददाता / झुंझुनू

झुंझुनू शहर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां 17 दिन की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्ची का शव घर में ही बनी पानी की होद में तैरता हुआ मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किसने और क्यों की। इस दर्दनाक घटना के समय घर में सिर्फ बच्ची की मां निशा उर्फ आचकी सैनी और उसकी 3 साल की बड़ी बेटी नाहिरा मौजूद थीं। जब बच्ची लापता हुई तो नाहिरा ने बताया कि घर में दो अजनबी व्यक्ति आए थे। इस बयान के बाद मामला और संदिग्ध हो गया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झुंझुनू शहर के वॉर्ड नंबर 53 नयाबास में प्रताप सैनी का परिवार रहता है। उनके छोटे बेटे पंकज सैनी की पत्नी निशा उर्फ आचकी ने 28 फरवरी को अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 3 मार्च को उन्हें छुट्टी मिली और वह नवजात बच्ची सोनिया को लेकर घर पहुंची। घर आने पर परिवार की महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार नवजात का स्वागत किया। परिवार में सब कुछ सामान्य चल रहा था। लेकिन 16 मार्च को ऐसा हादसा हुआ, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया।
घटना के दिन परिवार के सभी सदस्य खेत में फसल कटाई के लिए घर से निकल गए थे। घर में केवल बच्ची की मां निशा और उसकी बड़ी बेटी नाहिरा मौजूद थीं। करीब एक घंटे बाद निशा ने रोते-बिलखते परिवार के अन्य सदस्यों को फोन कर बताया कि उसकी 17 दिन की बेटी सोनिया गायब हो गई है। परिवार के सदस्य काम छोड़कर तुरंत घर पहुंचे और पूरे मोहल्ले के लोग बच्ची की तलाश में जुट गए। करीब एक घंटे तक घर और आस-पास के इलाके में खोजबीन की गई, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला।
बच्ची के न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने के बाद जब घर में बनी पानी की होद का ढक्कन खोला गया तो वहां मासूम सोनिया का शव तैरता हुआ मिला। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है कि यह एक दुर्घटना थी या किसी ने जानबूझकर बच्ची की हत्या की है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी और दोषियों को कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।

अन्य समाचार