तेरा सूरज चमकता होगा
औरों को भी रौशनी देता होगा
बातों से तेरे फूल बरसेंगे
सब तेरे आगे झुकेंगे
जीवन तेरा फलेगा-फूलेगा
आंगन में फूल-पत्तियों का बसेरा होगा
धन का कभी अभाव न होगा
पैसा तुम पर खुद-बा-खुद बरसेगा
दरिद्रता तेरे पास कभी न फटकेगी
खुद भी खाओगे, गरीबों को भी बांटोगे
एक आशीर्वाद इंसान को आसमां पे चढ़ाता है
किसी की आह लग जाए तो
धरा पे गिरा देता है
किसी चीज की कमी न होगी
धरती तेरे कदम चूमेगी
तेरा चांद पूरा होगा
हर दिन नया सवेरा होगा
पक्षी तेरे लिए गीत गाएंगे
फूल तुझे देख मुस्कराएंगे
ऐसा तेरा सुखमय जीवन होगा
तू दरिद्र को दान करेगा
तेरा भी कल्याण होगा
इज्जत और सम्मान होगा
तू कहीं भी रहे
दूर रहे या पास रहे
चाहने वालों की कमी न होगी
तेरे मन में भी चाहत की मान होगी
वक्त का तू इंतजार न करना
वक्त सदा तेरे पास रहेगा
हर कोई तेरा इशारा मानेगा
तुझे कितना प्यारा समझेगा
आशीर्वाद से भाग्य खुलते हैं
किसी की आह से भाग्य पसीज जाते हैं।
-अन्नपूर्णा कौल, नोएडा