सामना संवाददाता / वसई
भा. द. वि सं 498अ,354,323,34 के तहत फरियादी दीपिका शर्मा के मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता मोहसिन अहमद अनीस अब्बासी पर शर्मा के पति द्वारा जानलेवा हमला करवाने का मामला वालीव थाने में दर्ज किया गया है।
मोहसिन अब्बासी, जो कि पेशे से वकील हैं, इनके नालासोपारा-पूर्व, सोपारा फाटा एमआरएफ शोरूम के बगल में स्थित (जस्टिस लॉ) कार्यालय में देर रात बोगस शिकायत लेकर हमलावर हर्षद नरसिवाला आया। नरसिवाला ने अब्बासी को देर रात अपनी बातों में उलझाए रखा। तक़रीबन रात के 1 बजे के करीब अब्बासी ने कार्यालय बंद कर घर जाने की बात कही, जिस पर हर्षद ने गाड़ी की व्यवस्था नहीं होने की बात कहते हुए उसे रास्ते में थोड़ी दूर छोड़ने की बात कही, जिस पर अब्बासी राजी हो गए।
कार्यालय से निकलने के बाद गाड़ी में हमलावर पहले तो पीछे जा बैठा, फिर जैसे ही अब्बासी की गाड़ी वालीव शालीमार होटल के करीब पहुंची तो हर्षद नरसिवाला ने अब्बासी के हाथ और गले पर वार करना शुरू कर दिया। आनन-फानन में अब्बासी ने गाड़ी को ब्रेक लगा दरवाजा खोला, दोनों की झड़प और अब्बासी को हो रहे रक्तश्रव को देखते ही लोगों का हुजूम लग गया तथा हमलावर को लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। अधिवक्ता मोहसिन अब्बासी को पुलिस द्वारा वसई-पश्चिम स्थित डीएम पेटीट अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिकी उपचार के बाद उन्होंने वालीव पुलिस थाने मे मामला दर्ज़ करवाया।