अनिल मिश्र / पटना
बिहार प्रदेश के गया जिला अंतर्गत नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र के महाकार थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर में कल रविवार की देर रात एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई । इस संबंध में बताया जाता है कि जमीन को लेकर हत्या उसके सौतेले बेटे ने ही कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुछ जमीन को लेकर मृतिका के सौतेले बेटे से तकरार चल रही थी। इसी को लेकर मालती देवी नाम की महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है।
इस बीच गया पुलिस की विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना संकलन की जा रही है। इस संबंध में महाकार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस घटना की सूचना के बाद गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को संरक्षित किया गया और जांच- पड़ताल शुरू कर दी गई है। गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने इस कांड को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करते हुए उन्हें त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।